रांची : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा है कि झारखंड और रांची (Ranchi) का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाले महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) का परिवार आज दहशत (Panic) में जी रहा है. दीपक प्रकाश ने राज्य की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से धौनी की पुत्री जीवा (Ziva) को भद्दी टिप्पणी करते हुए धमकियां दी गयी हैं, उससे झारखंड (Jharkhand) शर्मसार हुआ है. राज्य की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.
श्री प्रकाश ने कहा कि आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ हो गये हैं. लगातार प्रदेश में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. बलात्कार, उग्रवाद, हत्या, लूट व भ्रष्टाचार में तेजी से वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि शहीद के वंशज की हत्या हो जाती है, अखबार के संपादक को धमकाया गया, नाबालिग को जिंदा जला दिया जाता है, उग्रवादी आम नागरिक को आये दिन निशाना बना रहे हैं और राज्य सरकार सब चुपचाप देख रही है.
श्री प्रकाश ने कहा कि एमएस धौनी एक व्यक्ति नहीं, झारखंड की पहचान हैं. राज्य के लाखों युवाओं के आदर्श हैं. खेल जगत खासकर क्रिकेट से जुड़े युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. जिस प्रकार से उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिली है, उससे राज्य की युवा शक्ति गुस्से में है. श्री प्रकाश ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं हुए, तो हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए भाजपा बाध्य होगी.
Also Read: MS Dhoni की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामला : माही के सिमलिया स्थित फार्म हाउस की बढ़ाई गई सुरक्षाज्ञात हो कि आइपीएल महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर किसी ने उनकी 5 साल की बेटी जीवा से दुष्कर्म करने जैसी घृणित धमकी दी है. धौनी की पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह धमकी मिली. जीवा को धमकी मिलने के बाद रांची पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया स्थित धौनी के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन फैंस के साथ-साथ आम लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है.
धौनी के आवास के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. उनके अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हरमू स्थित आवास की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. धौनी की लाडली को धमकी मिलने के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. सिमलिया क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद रातू के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने खुद धौनी के फार्म हाउस की सुरक्षा का जायजा लिया. धौनी के घर के बाहर स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Also Read: Jharkhand By Election 2020: दुमका से लुईस मरांडी, बेरमो से योगेश्वर महतो भाजपा के उम्मीदवार घोषितउल्लेखनीय है कि बुधवार (7 अक्टूबर, 2020) को आइपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का प्रदर्शन उनके खेल के अनुरूप नहीं रहा. इससे गुस्साये एक शख्स ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किये. उनके परिवार को धमकी दी. धौनी के परिवार को धमकी मिलने की खबर मिलते ही रांची पुलिस सतर्क हो गयी. शनिवार (10 अक्टूबर, 2020) को धौनी के फार्म हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी.
Posted By : Mithilesh Jha