22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahendra Singh Dhoni ने क्रिकेट के बाद गो पालन में किया कमाल, मिला उत्कृष्ट पशुपालक का सम्मान

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं योगदान पर उत्कृष्ट पशुपालक का सम्मान दिया गया है. धौनी को यह सम्मान शनिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे एग्रोटेक किसान मेला के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने प्रदान किया.

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं योगदान पर उत्कृष्ट पशुपालक का सम्मान दिया गया है. धौनी को यह सम्मान शनिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे एग्रोटेक किसान मेला के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने प्रदान किया.

हालांकि धौनी की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके प्रतिनिधि कुणाल गौरव ने प्राप्त किया. धौनी इस वक्त आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं. वह अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ प्रैक्टिस में व्यस्त हैं. सम्मान स्वरूप उन्हें स्मृति चिह्न, शॉल व पशुपालन से संबंधित उपकरण पुरस्कार प्रदान किये गये.

किसान मेला में धौनी की तरफ से उनके द्वारा पाले गये शाहिवाल बाछी व सांढ़ तथा 35 लीटर दूध देनेवाली फ्रिजियन क्रॉस गाय प्रदर्शनी में लाये गये थे. धौनी के प्रतिनिधि ने धौनी की अनुपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया. इस अवसर पर विवि से सेवानिवृत्त वयोवृद्ध पेंशन भोगी प्राध्यापकों में डॉ अनिरूद्ध प्रसाद, डॉ जयदेव मंडल, डॉ बैकुंठ मिश्रा, डॉ राधा कांत मिश्र व लक्षमण लाल को विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया.

Also Read: IND vs ENG : मोटेरा की पिच पर उंगली उठाने वालों को रवि शास्त्री ने लताड़ा, बोले – कौन करेगा शिकायत ?

बता दें कि टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों रिटायरमेंट के बाद अपने फार्म हाउस में ज्यादतर समय बिताते हैं. इस बीच उन्होंने खेती किसानी में अपना समय बिताने का फैसला किया है. खेती के साथ-साथ धौनी रांची में पशुपालन का काम भी कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel