28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर विधानसभा उपचुनाव : महागठबंधन प्रत्याशी ‍‍व बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन

Mandar assembly byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने इन्हें महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है. ये झारखंड के पूर्व मंत्री व मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की की पुत्री हैं.

Mandar assembly byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने इन्हें महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है. ये झारखंड के पूर्व मंत्री व मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की की पुत्री हैं. नामांकन के वक्त सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत अन्य मौजूद थे.

नामांकन से पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद

मांडर सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की को पिछले दिनों सजा हुई थी. इसके बाद मांडर सीट खाली हुई थी. इसके लिए उपचुनाव हो रहा है. बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की महागठबंधन की प्रत्याशी हैं. नामांकन से पहले आज सुबह शिल्पी नेहा तिर्की ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनके पिता बंधु तिर्की भी मौजूद थे. इसके बाद शिल्पी अपने पिता के साथ बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलीं. उनसे भी आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी को झामुमो ने समर्थन दिया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: मांडर से
महागठबंधन प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन

पिता के कार्यों को आगे बढ़ायेंगी शिल्पी

मांडर से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से की है. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की. शिल्पी ने कहा कि उनके पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. राजनीति में उतरने का मुख्य उद्देश्य पिता के कार्य को आगे बढ़ाना है. वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगी. 23 जून को मांडर विधानसभा का उपचुनाव होना है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: धनबाद की बरवा पूर्व पंचायत से गुलाबी मंडल मुखिया निर्वाचित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें