19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Assembly byelection: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैसा है वोटरों का मिजाज, ये हैं चुनावी मुद्दे

Mandar Assembly byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले जायेंगे. 26 जून को वोटों की गिनती होगी. इस बार के उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस चुनाव में महंगाई, पानी, बिजली, सड़क, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं.

Mandar Assembly byelection: 23 जून को रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. 26 जून को नतीजों की घोषणा होगी. इस बार के उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस चुनाव में महंगाई, पानी, बिजली, सड़क, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे काफी अहम हैं.

क्यों हो रहा है उपचुनाव

दरअसल, मांडर के पू्र्व विधायक और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को बंधु तिर्की को 3 साल जेल और 3 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनायी थी. इस कारण विधायकी समाप्त होने की वजह से मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Also Read: Mandar Assembly byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैसा है वोटरों का मिजाज

वोटों का समीकरण

मांडर विधानसभा की बात करें तो 3.54 लाख मतदाता हैं. इनमें लगभग 1.75 लाख सरना (आदिवासी) मतदाता, 74,000 हिंदू, 70,000 मुस्लिम और 30,000 ईसाई मतदाता हैं. उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के मोटर पार्ट्स कारोबारी को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, रिम्स रेफर

कितने प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

मांडर विधानसभा में इस बार कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 8 निर्दलीय हैं. भाजपा से गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, भाकपा के सुभाष मुंडा, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी के दिनेश उरांव, शिवसेना की रेखा कुमारी एवं सीपीआइ माले-रेड स्टार के शिवचरण लोहरा के अलावा अगनी तिर्की, अशोक उरांव, आनंद पॉल तिर्की, जोहन तिर्की, देव कुमार धान, निरोज उरांव, मार्शल बारला व सुशील उरांव समेत आठ निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एआइएमआइएम की तरफ से खड़े उम्मीदवार शिशिर लकड़ा ने अपना नाम वापस ले लिया है और देव कुमार धान को अपना समर्थन दे दिया है.

Also Read: Jharkhand News: Agneepath का विरोध के दौरान जमशेदपुर में आगजनी करने वाले 200 युवकों पर केस दर्ज

विकास के मुद्दे पर वोट करेगी जनता

प्रभात खबर डॉट कॉम से खास बातचीत में मांडर के लोगों ने उपचुनाव को लेकर मुद्दे बताए. विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जितने भी प्रतिनिधि अभी तक आये, उन्होंने मांडर का विकास नहीं किया. यहां की जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी. सुमती उरांव कहती हैं कि ग़रीब लोगों की सबसे बड़ी समस्या है गरीबी और महंगाई. लोग इन दिनों बढ़ती महंगाई से काफी परेशान हैं. मांडर के कैम्बो गांव की अलका रेशमा बाड़ा ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती. उन्हें अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. राजा राम यादव ने कहा कि सिंचाई, सड़क और अच्छी शिक्षा यहां रह रहे लोगों की जरूरत है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

इनपुट : तरुण कुमार चौबे, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें