15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Assembly Byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर है शिकायत, तो ऐसे कर सकते हैं कंप्लेन

Mandar Assembly Byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर टॉल फ्री नंबर व cVIGIL ऐप पर शिकायत कर सकते हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और अवैध नकद लेन-देन पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं.

Mandar Assembly Byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन के नेतृत्व में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. टॉल फ्री नंबर व cVIGIL ऐप पर शिकायत कर सकते हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और अवैध नकद लेन-देन पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं. 14 चेक पोस्टों पर 17 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जो अवैध शराब, शस्त्र, नगद राशि एवं गिफ्ट आइटम्स की जांच कर रही है. 23 जून को यहां मतदान होना है.

ये है टॉल फ्री नंबर

अगर किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है या किसी अन्य तरीके से धन बल का प्रयोग करने की कोशिश की जा रही है तो आमजन को शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबरर 0651-2999589 जारी किया गया है.

Also Read: Agneepath Scheme को वापस ले सरकार, मांडर प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट की अपील : असदुद्दीन ओवैसी

cVIGIL ऐप से कर सकते हैं शिकायत

cVIGIL मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसमें रियल टाइम फोटो या वीडियो/ऑडियो बनाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सीविजिल ऐप के माध्यम से कुल 20 मामलों का निष्पादन किया गया है. वीडियो सर्विलांस टीम (VST) के द्वारा आदर्श आचार संहिता संबंधी दलों/उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय खर्च से संबंधित कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी की जा रही है. वीडियोग्राफी के दौरान VST द्वारा रिकॉर्ड किये जा रहे कार्यक्रम का प्रकार, तिथि, स्थान एवं पार्टी अथवा उम्मीदवार का नाम वॉइस मीडिया में रिकॉर्ड किया जा रहा है. रिकॉडिंग करते समय चुनाव प्रचार कार्यक्रम में व्यवहत प्रत्येक वाहन फर्नीचर, रोस्ट्रम,बैनर, कटआउट पोस्टर आदि की संख्या एवं अन्य प्रकार का पूर्ण साक्ष्य रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची हिंसा मामले पर झारखंड सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे ओवैसी

वीडियो सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति

बेड़ो प्रखंड

1. शशिकान्त चौधरी (प्रखंड समन्वयक 15 वें वित्त) 8210790395

2. मतिया महतो (प्रखंड समन्वयक SMB) 6202656093

इटकी प्रखंड

1. सुजित सिंह (कनीय अभियन्ता, मनरेगा) 9430748855

2. सन्नी बखला ( प्रखंड समन्वयक, पंचायती राज) 8603113079

मांडर प्रखंड

1. संतोष कुमार, कनीय अभियन्ता 9939142077

2. नितेश कुमार पाठक, जनसेवक 8340446968

चान्हो प्रखंड

1. राजीव नन्दन प्रसाद, JE, 7061027756

2. विवेक कुमार किण्डो, JE , 8084688506

लापुंग प्रखंड

1. आकाश कुमार, (प्रखंड समन्वयक, SBM) 6201 347 588

2. विनोद ऋषि नंदन (प्रखंड समन्वयक, PMAY) 797902 3078

Also Read: Common Man Issues: झारखंड में बालू की किल्लत, गुमला से रांची नहीं जा रही बालू, घर बनाने का काम रुका

फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन

उड़नदस्ता दल (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) का गठन सभी 5 प्रखंडों में किया गया है. इस फ्लाइंग स्क्वायड टीम का मुख्य कार्य डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रेषित सभी शिकायतों को प्राप्त किया जाता है तथा उसका निष्पादन किया जा रहा है. निर्वाचन व्यय एवं एमसीसी संबंधी सभी शिकायतों का निष्पादन भी किया जा रहा है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. यदि स्थल पर आधे घंटे में पहुंचना संभव नहीं हो तो शिकायत को एसएसटी (SST) अथवा स्थानीय पुलिस को अग्रसारित कर एवं की गई कार्रवाई का अनुश्रवण किया जाता है. सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

Also Read: Common Man Issues: गुमला में हैं 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कई के वर्षों से नहीं खुले ताले, भटक रहे मरीज

ये हैं फ्लाइंग स्क्वायड टीम के पदाधिकारी

बेड़ो प्रखंड

नवीन कुमार आर्य, TOV, 7903436283

विकास भूषण, BPO, BRC, 983517156

इटकी प्रखंड

शिवानंद काशी, TOV, 777988 5555

विकास कुमार, SBM, 90976194 70

मांडर प्रखंड

विनोद कुमार लकड़ा, प्र0 का0 पदा0, 6206086003

अजीत लकड़ा, BPM, 9905304474

चान्हो प्रखंड

गोपाल रामदास, BWS, 87896 40218

जोसेफ किंडो, BCO, 898 6884119

लापुंग प्रखंड

कुलदीप खलखो, JE, 15वें वित्त 870 630 7434

संदीप महतो, JE, 15वें वित्त 82713 61986

साकेत गिरी, JE, मनरेगा, 8340179846

इंद्रजीत यादव, JE, मनरेगा, 79 0513 7935

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें