22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Assembly ByPoll: 433 मतदान केंद्रों पर 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, पढ़ें पूरी लिस्ट

रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव के लिए चार सहायक मतदान केंद्र सहित 433 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 141 अति संवेदनशील बूथ, 218 संवेदनशील और 74 सामान्य बूथ बनाए गए हैं. आगामी 23 जून, 2022 को वोटिंग और 26 जून को काउंटिंग है.

Mandar ByPoll: मांडर विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को प्रत्याशियों के नाम वापसी के आखिरी दिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रत्याशी शिशिर लकड़ा के नाम वापस लेने और चार प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत होने के बाद अब इस चुनाव में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. 23 जून, 2022 को मांडर विधानसभा का उपचुनाव है.

19 प्रत्याशियों ने किया था नॉमिनेशन

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुरुवार (नौ जून, 2022) को 66- मांडर (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उपचुनाव के नाम वापसी की आखिरी दिन था. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अब इस उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस उपचुनाव के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन किया था. स्क्रूटनी के दौरान चार प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया, वहीं AIMIM के प्रत्याशी शिशिर लकड़ा ने अपना नाम वापस लिया.

मांडर विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटें
प्रत्याशी : पार्टी : चुनाव चिह्न

गंगोत्री कुजूर : भारतीय जनता पार्टी : कमल
शिल्पी नेहा तिर्की : इंडियन नेशनल कांग्रेस : हाथ
सुभाष मुंडा : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट) : हथौड़ा, हंसिया और सितारा
दिनेश उरांव : नवोदय जनतांत्रिक पार्टी : कम्प्यूटर
रेखा कुमारी : शिवसेना : कटहल
शिवचरण लोहरा : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार : आरी
अगनी तिर्की : निर्दलीय : रोड रोलर
अशोक उरांव : निर्दलीय : फुटबॉल
आनंद पॉल तिर्की : निर्दलीय : गन्ना किसान
जोहन तिर्की : निर्दलीय : गैस सिलेंडर
देव कुमार धान : निर्दलीय : ऑटो रिक्शा
निरोज उरांव : निर्दलीय : बैटरी टॉर्च
मार्शल बारला : निर्दलीय : एयर कंडीशनर
सुशील उरांव : निर्दलीय : कैंची

Also Read: दिल्ली में अनाथ हुई पलामू की 4 साल की बच्ची और मानव तस्करी की शिकार लातेहार के 2 बच्चियों की सकुशल वापसी

2572 मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

डीसी श्री रंजन ने कहा कि मांडर उपचुनाव में EVM का उपयोग होगा. इसके लिए मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) कार्य पूरा हो चुका है. मतदानकर्मियों (Polling personnel) का पहला Randomization चार जून और दूसरा नौ जून को हो चुका है. ETPBS का मॉक ड्रिल 8 जून को सफलतापूर्वक किया गया. इस उपचुनाव को लेकर कुल 2572 मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों तथा पोलिंग एक, पोलिंग दो और पोलिंग तीन को ट्रेनिंग दी गई है.

बनाए गए 433 मतदान केंद्र

उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के लिए 433 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इन मतदान केंद्रों के लिए 1732 मतदान कर्मियों की जरूरत होगी. साथ ही 25 प्रतिशत रिजर्व के साथ कुल 2164 मतदानकर्मियों की जरूरत होगी. वहीं, 433 मतदान केंद्रों के साथ चार सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

चार सहायक मतदान केंद्र की सूची
– मतदान केंद्र संख्या-2(क) राजकीयकृत उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरी, कमरा संख्या- 3
– मतदान केंद्र संख्या-181(क) राजकीयकृत बुनियादी मध्य विद्यालय, जाहेर (मध्य भाग)
– मतदान केंद्र संख्या-189 (क) पंचायत सचिवालय, सुरसा (मध्य भाग)
– मतदान केंद्र संख्या- 212 (क) उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, चचकपि (कमरा संख्या- 3) पुराना भवन

मांडर उपचुनाव में 141 अति संवेदनशील केंद्र

इस उपचुनाव के लिए 433 मतदान केंद्र है. इसी के तहत चार सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गये हैं. इसी के तहत 141 अति संवेदनशील, 218 संवेदनशील, 74 सामान्य केंद्र बनाए गये हैं.

मतदान केंद्र : 433 (4 सहायक मतदान केंद्र सहित)
अति संवेदनशील :141
संवेदनशील : 218
सामान्य : 74
वल्नरेबल बूथ : 55
वेब कास्टिंग : 202
माइक्रो ऑब्जर्वर : 94
पर्दा नशीन बूथ : 38
आदर्श मतदान केंद्र : 35
जोनल पदाधिकारी : 13
सेक्टर : 69
क्लस्टर : 54
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या : 4871
पोस्टल बैलट से मतदान करने के इच्छुक : 440
शेष 4431 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए 150 वाहनों का उपयोग किया जाएगा
80 प्लस वृद्ध की संख्या : 7704
पोस्टल बैलट से मतदान के इच्छुक : 392
मतदानकर्मियों और पुलिस बल के लिए वाहन की व्यवस्था : 95 वाहन
प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा : 40 लाख

Also Read: झारखंड के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को हर दिन अंडा मिले, ज्यां द्रेज ने मंत्री से की मांग

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें