19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Bypolls Result: मांडर उपचुनाव में ओवैसी फैक्टर नहीं आया काम, तीसरे स्थान पर रहे देवकुमार धान

मांडर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आ गया. इस उपचुनाव में AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान तीसरे स्थान पर रहे. ओवैसी फैक्टर भी श्री धान को जीत नहीं दिला सकी. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में श्री धान को काफी कम वोट मिले.

Mandar Bypolls Result: मांडर विधानसभा उपचुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का असर नहीं दिखा. इस उपचुनाव में AIMIM की ओर से देवकुमार धान को समर्थन देने के बाद त्रिकोणीय मुकाबला होने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन, मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के रहा और जीत कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की हुई. दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर और तीसरे स्थान पर AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान रहे.

पिछले चुनाव से भी कम मिला वोट

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी प्रत्याशी रहे देवकुमार धान को इस उपचुनाव में काफी कम वोट मिला. पिछले चुनाव में श्री धान को 69,364 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे स्थान पर रहे AIMIM प्रत्याशी शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे. लेकिन, इस उपचुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े. हालांकि, इस उपचुनाव में इन्हें AIMIM का समर्थन मिला. इसके बावजूद जीत नहीं सके. इस उपचुनाव में श्री धान को महज 22,395 वोट मिले, जो पिछले चुनाव की तुलना में तीसरे स्थान पर रहे AIMIM प्रत्याशी श्री लकड़ा के वोट से भी कम मिले.

Also Read: मांडर चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को करना पड़ा लंबा इंतजार, 22 साल बाद हासिल की खोयी हुई जमीन

ओवैसी फैक्टर नहीं आया काम

इस उपचुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी फैक्टर काम नहीं आया. गत 19 जून, 2022 को रांची के मांडर क्षेत्र में चुनावी सभा करने असरदुद्दीन ओवैसी पहुंचे थे. मतदाताओं से श्री धान के पक्ष में वोट की अपील की थी. केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. लेकिन, मांडर क्षेत्र की जनता को असरदुद्दीन ओवैसी अपने पक्ष में नहीं कर सके. ओवैसी के प्रचार प्रसार के बाद त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे समीकरण बदला और कांग्रेस-बीजेपी के बीच के मुकाबले पर ही टिक गया और अंत में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें