18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का धरना, बंधु तिर्की ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और प्रधानमंत्री सभी के होते हैं. इसलिए उनसे हमें बहुत अधिक आशा होती है. चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, लेकिन मणिपुर की घटना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है.

नयी दिल्ली/ रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से उन तत्वों को अपना संरक्षण देते हैं जो आदिवासी अधिकारों को कुचलने पर आमादा हैं. श्री तिर्की ने आरोप लगाया कि मणिपुर की घटना ना केवल आदिवासी अधिकारों को कुचलने की बात है, बल्कि उनकी सभ्यता, संस्कृति, जल, जंगल, जमीन के साथ उसके सामंजस्य और सम्मान को भी कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह समझना बहुत बड़ी भूल है कि मणिपुर की घटना केवल महिला सम्मान और महिला अस्मिता पर हाथ डालने का प्रयास है. यह वास्तव में आदिवासियों द्वारा अपनी आवाज को उठाने के प्रयास को दबाने का तरीका है.

पीएम से हर किसी को होती है काफी उम्मीदें

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और प्रधानमंत्री सभी के होते हैं. इसलिए उनसे हमें बहुत अधिक आशा होती है. चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, लेकिन मणिपुर की घटना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है. केंद्र सरकार द्वारा पारित वन अधिकार कानून की कड़ी आलोचना करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि इसके बाद ग्राम सभा के अधिकार समाप्त हो गए हैं और सरकार या उद्योगपति बिना ग्राम सभा की सहमति के किसी भी आदिवासी जमीन पर कब्जा कर सकती है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

वन अधिकार कानून से आदिवासियों को नुकसान

अपने संबोधन में श्री तिर्की ने कहा कि वन अधिकार कानून के बाद मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा की शत-प्रतिशत भूमि उसके दायरे में आ जायेगी जबकि अरुणाचल प्रदेश की 40 प्रतिशत और आसाम की 30 प्रतिशत भूमि नये वन अधिकार कानून के दायरे में होगी और वहां सबसे ज्यादा आघात आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर होगा.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

आदिवासियों के अधिकार को कुचलने का प्रयास नहीं होगा सफल

धरना में अपने संबोधन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भावनात्मक रूप से आदिवासियों के साथ ही देश के दबे-कुचले लोगों के साथ रही है और पंडित नेहरू के नेतृत्व में गठित पहली सरकार से लेकर आज सोनिया गांधी, राहुल गांधी तक की भावना आदिवासियों के साथ है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के अधिकार को कुचलने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा.

आदिवासियों के साथ है कांग्रेस

आदिवासी अधिकारों की रक्षा एवं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर आयोजित इस धरना कार्यक्रम में अपने संबोधन में अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे ने कहा कि बिना चुनावी गणित और अपने जनाधार का हिसाब-किताब किये, कांग्रेस और इसके नेता भावनात्मक रूप से पूरी तरीके से आदिवासियों के साथ हैं और यह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ ही सभी नेताओं बात-व्यवहार से जाहिर होता है, जबकि भाजपा नेताओं का रवैया पूरी तरीके से निरंकुश है.

मणिपुर की घटना है साजिश

धरना में बैठे सभी लोगों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसके पीछे आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा की सोची-समझी रणनीति है. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि आरएसएस, डीलिस्टिंग की मांग कर रही है और इसके तहत उन आदिवासियों को आरक्षण सूची से हटाने की मांग वह जब-तब करती रहती है जो ईसाई धर्मावलंबी हैं या जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है जबकि धर्म और आरक्षण अलग-अलग मुद्दे हैं.

पाम ऑयल का भंडार है मणिपुर में

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं त्रिपुरा प्रभारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि मणिपुर में मैती और कुकी समुदाय के बीच हो रहे सारे संघर्ष के पीछे अनेक लोगों की सोची-समझी रणनीति है क्योंकि वहां पाम ऑयल का भंडार है.

मणिपुर की घटना है एक कलंक

अपने संबोधन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि मणिपुर की घटना न केवल भारतीय लोकतंत्र बल्कि, भारतीय परंपरा के माथे पर एक ऐसा बड़ा कलंक है जिसे मिटाने में लंबा समय लग जाएगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से सभी लोग शर्मसार है लेकिन महिला अधिकारों के पक्ष में दिन-रात बात करने वाले भाजपा नेताओं को इस मामले में जितना मुखर होना चाहिए उसका 1 प्रतिशत भी कहीं नजर नहीं आता. आज के धरना कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में काफी लोगों ने भाग लिया. वे सभी लगभग एक किलोमीटर की यात्रा कर इस धरना कार्यक्रम में पहुंचे. उनके साथ झारखंड का सांस्कृतिक दल भी इसमें शामिल हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें