15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की लॉबिंग में जुटे कई नेता, लगा रहे हैं जोर

बीजेपी में बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस खेमा भी किसी बड़े कद्दावर नेता को जवाबदेही देने में जुटी है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी के अंदर लॉबिंग तेज है. पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर संगठन के अंदर शह-मात का खेल चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नेता लगातार दिल्ली दरबार में लॉबिंग कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय नेतृत्व पत्ता नहीं खोल रहा है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद थी कि कर्नाटक चुनाव के बाद कोई ना कोई फैसला हो जायेगा. लेकिन, अब तक केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है. वहीं, प्रदेश के नेता दिल्ली में आला नेताओं के पास अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

सुबोधकांत सहाय रेस में आगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे बताये जा रहे हैं. पिछले दिनों वह दिल्ली दौरे पर भी थे. दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात की है. बीजेपी में बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस खेमा भी किसी बड़े कद्दावर नेता को जवाबदेही देने पर विचार कर सकती है. कांग्रेस गैर आदिवासी कार्ड खेलने पर विचार कर रही है.

Also Read: झारखंड में जल्द शुरू होगी मोबाइल वेटनरी, प्रखंड स्तर पर पशु चिकित्सा के लिए 236 एंबुलेंस की मिलेगी सुविधा

बंधु तिर्की भी ठोंक रहे ताल

दूसरी ओर, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने लगातार अपनी सक्रियता बना कर रखी है. वह संगठन के स्तर पर और व्यक्तिगत रूप से लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. श्री तिर्की ने केंद्रीय नेतृत्व के बीच भी अपनी पहुंच बनायी है. कांग्रेस के एक खेमा का मानना है कि वह प्रदेश में कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक को मोबलाइज कर पायेंगे.

खूंटी के कालीचरण मुंडा के नाम पर भी चर्चा

इधर, खूंटी से कांग्रेस के नेता कालीचरण मुंडा का नाम भी चर्चा में है. कांग्रेस में विधायक दल के नेता आलमगीर सहित कई नेता इनके लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लंबे समय से श्री मुंडा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. हालांकि श्री मुंडा की पकड़ केंद्रीय नेतृत्व में नहीं है. खूंटी से बाहर उनकी सक्रियता भी नहीं दिखती है. झारखंड से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस का एक गुट सांसद धीरज साहू को भी आगे कर रहा है. धीरज साहू के नाम पर ओबीसी कार्ड खेलने की दलील दी जा रही है. हाल में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के अंदर प्रदीप यादव के नाम पर भी अटकलें लग रही थी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र

प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जुटे हैं अपने काम में, पूरा कर रहे टास्क

इधर, कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर संगठन में उठा-पटक से दूर अपने काम में जुटे हैं. केंद्रीय नेतृत्व के टास्क को पूरा कर रहे हैं. वह सांगठनिक कामकाज और निर्णय में प्रभारी अविनाश पांडेय को साथ लेकर चल रहे हैं. संगठन में नये लोगों को जिम्मेवारी देकर आगे बढ़ाया है. फिलहाल आला नेतृत्व के पास इनको लेकर फीडबैक सामान्य है. श्री ठाकुर ने सरकार के साथ समन्वय भी ठीक-ठाक बनाया है.

प्रदेश प्रभारी से मिले कांग्रेस के विधायक

दूसरी ओर, कैश कांड में फंसे विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से मुलाकात की. विधायकों ने पार्टी द्वारा उनके खिलाफ निलंबन वापस लिये जाने के फैसले पर आभार जताया. विधायकों ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने पूरी ताकत से जुटेंगे. इधर, प्रभारी अविनाश पांडेय से पार्टी की महिला विधायकों दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की ने भी मुलाकात की. विधायकों ने संगठन पर चर्चा की. मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले- सफलता के लिए समय के महत्व को जानें बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें