रांची/जमशेदपुर : झारखंड में शनिवार (4 जुलाई, 2020) को एक दिन में सबसे ज्यादा 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है. दो लोगों ने राजधानी रांची में स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में दम तोड़ा, जबकि एक की मौत पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में हुई.
रिम्स में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक खूंटी का रहने वाला पुरुष है, तो दूसरी साहिबगंज जिला की एक महिला है. जमशेदपुर में 72 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. खूंटी के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह 14 दिन से रिम्स में भर्ती थे. बुधवार (1 जुलाई, 2020) को इस बुजुर्ग मरीज की कोरोना रिपोर्ट आयी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया था. शनिवार (4 जुलाई, 2020) को उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
इधर, जमशेदपुर में सोनारी निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोनारी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को कई अन्य बीमारियां भी थीं. पिछले दिनों टीएमएच में उन्हें अन्य परेशानियों के कारण भर्ती कराया गया था. उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार (1 जुलाई, 2020) को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग मरीज को टीएमएच के कोविड19 वार्ड के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं उनका इलाज चल रहा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे और बहू को कोरेंटिन कर दिया गया. बेटी के सैंपल की भी जांच की गयी थी. उसकी भी रिपोर्ट शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को पॉजिटिव आयी.
बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोनारी के जिस क्षेत्र में वह रहते थे, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था. शनिवार (5 जुलाई, 2020) को इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से यह पहली मौत है. प्रोटोकॉल के हिसाब से जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की जा रही है.
मौत के बाद पॉजिटिव पायी गयी वृद्धा
जमशेदपुर: टीएमएच में इलाजरत साकची की 88 वर्षीय वृद्धा मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. शनिवार को जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव की यह दूसरी मौत है. इससे पहले सोनारी के 71 वर्षीय बुजुर्ग की दिन में मौत हुई थी. महिला को 21 जून को सांस लेने में तकलीफ व निमोनिया की शिकायत के बाद टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां उनका सैंपल लिया गया था अौर रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. शनिवार को महिला की मौत हो गयी, जिसके बाद हुई सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.