16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने एसीबी से मांगी रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

चाईबासा में हुए मनरेगा घोटाले में पुलिस ने कुल 14 प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. घोटाला वित्तीय वर्ष 2008-09, 2009-10, 2010-11 के दौरान हुआ था

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चाईबासा में हुए 28 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए इडी के अधिकारियों ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसमें मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, केस में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दर्ज चार्जशीट और केस के अनुसंधान से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट ने मंगलवार को मनरेगा घोटाले में इडी से जांच कराने का निर्देश दिया था.

चाईबासा में हुए मनरेगा घोटाले में पुलिस ने कुल 14 प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. घोटाला वित्तीय वर्ष 2008-09, 2009-10, 2010-11 के दौरान हुआ था. पुलिस द्वारा दर्ज केस को बाद में को भ्रष्टाचार के बिंदु पर विशेष रूप से अनुसंधान के लिए तत्कालीन सरकार के निर्देश पर एसीबी को सौंप दिया गया था. वर्ष 2015 में एसीबी ने मामले की जांच शुरू की थी. एसीबी ने दर्ज कुछ केस के जांच के दौरान पाया था कि मनरेगा में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है.

धरातल पर बिना किसी काम के विभाग द्वारा भुगतान कर इसमें गड़बड़ी की गयी है. पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर प्रखंड में स्थल निरीक्षण के दौरान के के दौरान भी एसीबी ने घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य एकत्रित किये थे. इसके अलावा मामले में स्थानीय लोगों का बयान भी लिया गया था. जांच के दौरान ये तथ्य भी मिले थे कि बिना सड़क और कुआं तथा अन्य कार्य कराये ही योजना मद में राशि की निकासी कर ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें