23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्लुस्कीगंज में रेलवे साइट पर उग्रवादियों का हमला, जेसीबी डंपर और कार को किया आग के हवाले

मैक्लुस्कीगंज में रेलवे साइट पर उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. साइट पर पहुंचे 25 से 30 हथियार उग्रवादियों ने पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद एक पोकलेन, एक हाइवा, डीजी सेट मशीन सहित एक कार को आग के हवाले कर दिया.

मैक्लुस्कीगंज, रोहित कुमार : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टी नदी के पास स्थित केइसी कंपनी की रेलवे साइट पर सोमवार देर शाम उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. साइट पर पहुंचे 25 से 30 हथियार उग्रवादियों ने पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद एक पोकलेन, एक हाइवा, डीजी सेट मशीन सहित एक कार को आग के हवाले कर दिया. सभी वाहन केइसी इंटरनेशनल कंपनी के अधीन वीवी ब्रेवो इंफ्रा की देखरेख में थर्ड रेल लाइन के निर्माण में लगे हुए थे. जिस वक्त उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया, उस वक्त साइट पर वीवी ब्रेवो इंफ्रा के सुपरवाइजर हसन रजा, हेल्पर विजय लिंडा, एहसान अंसारी, साजिद अंसारी और सेंट्रिंग मिस्त्री अस्मिद अंसारी मौजूद थे. उग्रवादियों को फायरिंग करते देख सभी ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी.

जहां उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह स्थान चंदवा और मैक्लुस्कीगंज का बॉर्डर है. घटना शाम करीब 6:00 बजे की है. सूचना मिलने के बाद मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की. गोमिया के साड़म निवासी सेंट्रिंग मिस्त्री अस्मिद अंसारी ने बताया कि सभी वह अपने साथियों के साथ ड्यूटी कर रूम में चला गया था. इसी दौरान उग्रवादी चंदवा के तरफ से नदी पार कर रेलवे साइट पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उग्रवादियों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहे. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी ‘माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद…’, ‘पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद…’ के नारे लगाते हुए वहां से निकल गये.

हाइवा चालक अशोक पासवान ने पूछताछ में बताया कि उग्रवादी सात आठ की संख्या में आये थे. सभी चाहते हथियार और साधारण कपड़े पहने हुए थे. सभी उग्रवादी मावोवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारा लगा रहे थे. घटना में शामिल उग्रवादियों की उम्र 25 से 30 के लगभग थी. केइसी इंटरनेशनल कंपनी के बिहाफ में विवि बेवो इंफ्रा के ठेकेदार का नाम विनय वर्मा व जाफिर अंसारी काम चल रहा था.

Also Read: रांची के नकटा पहाड़ पर गिरा ठनका, दो पर्यटकों की मौत, छह घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें