19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024 : झारखंड में चुनावी मोड में राजनीतिक पार्टियां, हूल दिवस से झामुमो करेगा चुनाव का शंखनाद

सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गयी है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेताओं की टीम लगातार लाेकसभा क्षेत्रों में कैंप कर रही है. वहीं, झामुमो भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. हूल दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन चुनावी शंखनाद करेंगे.

Mission 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो रही है. पार्टियां चुनावी मोड में आ रही हैं. पक्ष-विपक्ष चुनावी बिसात पर गोटियां चलने के लिए तैयार हैं. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस चुनावी अभियान में जुट रहे हैं. भाजपा के केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेताओं की टीम लगातार लाेकसभा क्षेत्रों में कैंप कर रही हैं. भाजपा ने लोकसभावार तैयारी के लिए तीन-तीन लोकसभा का कलस्टर बनाया है. लोकसभा की जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा पिछड़ी थी, वहां विशेष फोकस है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा हो चुका है. वहीं, राज्य में सत्ताधारी पार्टी झामुमो लोकसभा की तैयारी में जुट गया है.

हूल दिवस के दिन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे चुनावी शंखनाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस के दिन से कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी शंखनाद करेंगे. संताल-परगना में लोकसभा की तीन सीटे हैं. जिसमें राजमहल से झामुमो, जबकि दुमका और गोड्डा से भाजपा के सांसद हैं. इस बार झामुमो का लक्ष्य है तीनों सीटों पर कब्जा जमाना. इसी लक्ष्य को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है.

झामुमो कार्यकर्ता हर वक्त चुनाव के लिए तैयार

झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता तो हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. जिनका जनाधार नहीं है, वो तैयारी कर रहे हैं. झामुमो और हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा जनता के बीच, जनता के साथ और जनता के लिए रहते हैं. इसका ताजा उदाहरण है कि सारठ सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास कार्यक्रम होना था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वहां जाना था. भारी बारिश हो रही थी, पर हजारों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता वहां जुट गये थे. पर, बारिश की वजह से सीएम का कार्यक्रम अंतिम वक्त में टाल दिया गया. कार्यकर्ता थोड़े मायूस जरूर हुए पर जल्द ही सीएम वहां जायेंगे. हूल दिवस 30 जून को है. इस दिन भोगनाडीह में भारी तादाद में संताल के लोग जुटेंगे. भोगनाडीह से एक प्रकार का चुनावी शंखनाद होगा. चार जुलाई को केंद्रीय समिति की बैठक रांची में होनी है. यहां भी रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

Also Read: झारखंड कैबिनेट :निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बनेगा डेडिकेटेड कमीशन, 43 प्रस्तावों पर लगी मुहर

स्पीकर से लेकर मंत्री तक कर रहे क्षेत्र में कैंप, चल रहे बयानों के तीर

चुनावी माहौल भांपते हुए पक्ष-विपक्ष के आला नेता क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. भाजपा के सांसद अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता जिलों का दौरा कर रहे हैं. इधर, सत्ताधारी दल के मंत्री एवं नेताओं ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ायी है. बयानों के तीर चल रहे हैं. पक्ष-विपक्ष चुनावी रणनीति के साथ बयानबाजी कर रहे हैं. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो भी पार्टी के सम्मेलन में शरीक हो रहे हैं. राजभवन पर निशाना साधा है. स्थानीयता के मुद्दे पर विपक्षी भाजपा को घेरने की कोशिश हो रही है. चुनावी प्लॉट तैयार करने में हर दल और नेता जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें