24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 40 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी को ईडी ने किया अरेस्ट

रांची: मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है.

रांची: मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. आपको बता दें कि ये शराब घोटाला करीब 40 करोड़ का है. गुरुवार को ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि इस मामले में ईडी योगेंद्र तिवारी से पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

2021-22 में शराब के थोक व्यापार का मिला था ठेका

झारखंड शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी पिछले दिनों पूछताछ के दौरान ईडी के सवालों से बचने की कोशिश करते रहे. शराब के व्यापार से जुड़े मामलों में उन्होंने सही-सही जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया था कि वर्ष 2021-22 में उन्हें शराब के थोक व्यापार का ठेका मिला था. 19 जिलों के थोक व्यापारियों के लिए एक जिले के एक ही बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनाये जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने सिर्फ अपनी कंपनी के नाम से बने ड्राफ्ट की जानकारी दी थी. बाकी थोक व्यापारियों से अपना किसी तरह का व्यापारिक संबंध होने से इनकार कर दिया था.

Also Read: रांची स्मार्ट सिटी में खुलेगा अपोलो अस्पताल, झारखंड स्थापना दिवस पर होगा भूमि पूजन,क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

पिछले दिनों दस्तावेज लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे थे योगेंद्र तिवारी

शराब के व्यापार में प्रेम प्रकाश की भूमिका के जुड़े सवालों को भी योगेंद्र तिवारी ने पिछले दिनों ईडी की पूछताछ में टालने की कोशिश की थी. पिछले दिनों पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी ईडी ऑफिस दस्तावेज लेकर आये थे, लेकिन उनमें से अधिकतर दस्तावेज ईडी की मांग के अनुरूप नहीं थे.

Also Read: झारखंड: सौदाग पंचायत के ग्रामीणों को मिला रेलवे अंडरपास, उद्घाटन कर सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें