Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. साथ ही टेंडर मैनेज करने के मामले में हुई मनी लाॅउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार JMM नेता पंकज मिश्रा की पुलिस रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. इस कारण उन्हें PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंकज मिश्रा से पूछताछ की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से ईडी की ओर से उसके रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध करने की संभावना है.
पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
बता दें कि पूजा सिंघल की जमानत याचिक पर इससे पहले गत 19 जुलाई को सुनवाई हुई. हालांकि, उनके वकील द्वारा मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र की सर्टिफाइड कॉपी की मांग किये जाने के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तारीख निर्धारित की है.
पंकज मिश्रा 19 जुलाई को पहुंचा था ईडी ऑफिस
मालूम हो कि पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, ईडी ने टेंडर मैनेज करने के मामले में छापामारी के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को सम्मन जारी किया था. इसमें उसे गत 15 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, उसने बीमारी के नाम पर समय मांगी और 19 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर हुआ.
Also Read: झारखंड कैडर की पांचवीं आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल, जिन्हें खानी पड़ी जेल की हवा, पढ़िए क्या है वजह
छह दिनों का मिला था रिमांड
रांची के ईडी ऑफिस में आने के बाद पंकज मिश्रा की दिनभर पूछताछ चली. इसके बाद ईडी ने शाम करीब 7.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया था. 20 जुलाई को कार्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर देने का अनुरोध भी किया गया था. कोर्ट ने इस मामले में उसे छह दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया था. इस आदेश के आलोक में इडी ने उसे 21 जुलाई को पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की.
Posted By: Samir Ranjan.