23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र, झारखंड कैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरी खबर

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी. विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से चार अगस्त, 2023 तक आहूत है. इसके अलावा नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार के गठन और राज्य पर्यटन संवर्धन समिति के पुर्नगठन की स्वीकृति दी गई.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से चार अगस्त, 2023 तक आहूत है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगी. इस बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर सहमति बनी है. इस बैठक में डीवीसी कमांड एरिया में चार ग्रिड सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पारित हुई. इसके अलावा झारखंड राज्य अमीन संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा-शर्त) (संशोधन) नियमावली-2023 के गठन की स्वीकृति के साथ-साथ नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार के गठन और राज्य पर्यटन संवर्धन समिति के पुर्नगठन की स्वीकृति दी गई.

इन प्रस्तावों को मिली सहमति

– झारखंड राज्य में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लागू करने के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका जारी करने की स्वीकृति

– झारखंड राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2023 की स्वीकृति

– डीवीसी कमांड एरिया के अंतर्गत संचरण के क्षेत्र में 220/132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिली है. इसके तहत हजारीबाग, गोमिया एवं बलियापुर तथा संबंधित संचरण लाईन के निर्माण के लिए कुल परियोजना लागत 579.35 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई

– 220/132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन चतरा एवं संबंधित संचरण लाईन के निर्माण के लिए वनापत्ति एवं अन्य कार्यों के मांग के फलस्वरूप द्वितीय पुनरीक्षित परियोजना राशि 302.04 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

– संचरण इकाई के तहत Augmentation Scheme 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न क्षमता वाले पावर ट्रांसफार्मर के इंस्टॉलेशन करने के लिए 81,34,94,711.00 (एकासी करोड़ चौंतीस लाख चौरान्वे हजार सात सौ ग्यारह) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

– पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट (3x800MW) से उत्पादित बिजली को परिसर से निकासी के लिए आधारभूत संचरण संरचनाओं के निर्माण की योजना के लिए कुल स्वीकृत प्राक्कलित राशि 2181.96 करोड़ रुपये के क्रम में प्रथम पुनरीक्षण के फलस्वरूप योजना की कुल प्राक्कलित राशि 2177.86 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

– तमिलनाडु में झारखंड के प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं की समीक्षा एवं निराकरण के लिए भेजे गये विभागीय प्रतिनिधि के सदस्य अभिषेक वर्मा, श्रम अधीक्षक, रामगढ़ (वेतनमान लेवल-9) द्वारा की गई वायुयान की यात्रा की घटनोत्तर स्वीकृति

– देवघर जिलांतर्गत मधुपुर-बैकुंठ धाम (MDR-225 पर)-फुलची-डेलीपाथर-धमनी मोड़ (पन्दनियां- जगदीशपुर पथ, ODR पर) पथ (कुल लंबाई-10.770 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित) के लिए 26,64,74,500/-(छब्बीस करोड़ चौसठ लाख चौहत्तर हजार पांच सौ) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई

– कार्यभारित स्थापना से नियमित स्थापना में लाये गये कर्मियों को सेवांत लाभों की अनुमान्यता की स्वीकृति दी गई

– बीरेन्द्र यादव एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में दिनांक सात फरवरी, 2019 को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन के आलोक में याचिकाकर्त्ताओं की सेवा नियमितीकरण की स्वीकृति

– राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) अंतर्गत झारखण्ड राज्य बंदोबस्त कार्यालयाधीन प्रारूपक सेवा संवर्ग (भर्ती प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली-2023 के गठन की स्वीकृति

– आतंकवादी / उग्रवादी / जातीय हमले में क्षतिग्रस्त चल-अचल संपत्ति के नुकसान के एवज में सामान्य नागरिकों को क्षतिपूर्ति अनुदान की स्वीकृति संबंधी विभागीय संकल्प संख्या-4215 दिनांक 10 जुलाई, 2010 में संशोधन की स्वीकृति

– झारखंड अग्निशमन सेवा के अवर सेवा संवर्ग (नियुक्ति / प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्ते) (यथा संशोधित 2017 एवं 2022 ) नियमावली, 2011 में संशोधन की स्वीकृति

– झारखंड पर्यटन विकास और निबंधन अधिनियम, 2015 के तहत झारखंड पर्यटक व्यापार पंजीकरण नियमावली 2023 (jharkhand tourist trade registration rules, 2023) की स्वीकृति

– गिरिडीह जिलांतर्गत पंडारिया (ईदगाह मोड़), (RCD पथ अहिल्यापुर- डाकबंगला पथ के 36वें किमी पर) -लाचुडीह, (गिरिडीह- गांडेय पथ (MDR-89) के 37वें किमी पर)- बांकीकला, सरैय, रानाटांड, करमे-लाचुरी पथ (कुल लंबाई-11.940 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (पुल) एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 42,75,63,000/- (बियालीस करोड़ पचहत्तर लाख तिरसठ हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति

– गोड्डा जिलांतर्गत चंदना (सुंदरपहाड़ी-अगिया मोड़ पथ पर) -डमरू- दामाकोल फॉल पथ (कुल लंबाई- 17.766 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण, भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिपटिंग सहित ) के लिए 90,34,04,200/- (नब्बे करोड़ चौंतीस लाख चार हजार दो सौ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति

– 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन चंदनकियारी एवं 132 केवी डबल सर्किट चंदनकियारी- जैनामोड़ संचरण लाईन तथा 132 केवी डबल सर्किट चंदनकियारी-गोविंदपुर संचरण लाईन के निर्माण के लिए प्रथम पुनरीक्षित परियोजना की राशि 123.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

– 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन चतरा एवं 132 केवी ईटखोरी-चतरा संचरण लाईन के निर्माण से संबंधित 70.00 करोड़ रुपये की स्वीकृत योजना के वनापत्ति के लिए राशि की मांग के फलस्वरूप प्रथम पुनरीक्षित परियोजना राशि 102.90 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

Also Read: विश्व जनसंख्या दिवस : मुन्ना हो या मुनिया, बस दो बच्चों की हो दुनिया, बोले स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता

– डीवीसी कमांड एरिया में संचरण की स्वीकृत 13 नयी परियोजनाओं के लिए वनापत्ति एवं अन्य वैद्यानिक अनापत्ति के फलस्वरूप द्वितीय पुनरीक्षित परियोजना राशि 1283.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

– पंचखेरो जलाशय योजना के लिए 17543.51लाख (एक सौ पचहत्तर करोड़ तैंतालीस लाख एकावन हजार) रुपये के चतुर्थ पुनरीक्षित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति

– सेवाकाल में मृत नगरपालिका कर्मी (नगर निगम / नगर परिषद / नगर पंचायत / अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मी) के आश्रित को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु नीति निर्धारण की स्वीकृति

– झारखंड बाल विकास अराजपत्रित कर्मचारी (महिला पर्यवेक्षिका) सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा सेवा शर्त) (द्वितीय संशोधन) नियमावली- 2023 की स्वीकृति

– राज्य अंतर्गत कारा में संसीमित बंदियों की मृत्यु के बाद उनके निकटतम आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की स्वीकृति और

– झारखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का अवरुद्ध वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें