IMD Weather Forecast: देश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रवेश के संकेत मिलने लगे हैं. केरल में सामान्य से चार-पांच दिन देरी से मानसून के आने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार केरल में मानसून चार से पांच जून को आ सकता है. इसके 15 दिनों के बाद झारखंड में मानसून आता है.
20 जून के आसपास झारखंड में आ सकता है मानसून
ऐसे में मानसून की हवा सामान्य रही, तो 20 जून के आसपास झारखंड में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. इससे पहले राज्य में प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो सकती है. जून के दूसरे सप्ताह से प्री मॉनसून बारिश शुरू हो सकती है. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
भारत में केरल से ही प्रवेश करता मानसून
बता दें कि भारत में मानसून केरल से ही प्रवेश करता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के रास्ते मानसून आता है. झारखंड में आमतौर पर मानसून के दौरान करीब 1022 मिमी बारिश होती है. 2021 में 12 जून और 2020 में 13 जून को झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी थी. 2022 में 15 जून के आसपास मानसून की बारिश शुरू हुई थी.
पिछले पांच वर्षों में लगभग सटीक रहे हैं पूर्वानुमान
-
साल 2018 में मानसून का पूर्वानुमान 29 मई था और 29 मई को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2019 में मानसून का पूर्वानुमान 06 जून था और 08 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2020 में मानसून का पूर्वानुमान 05 जून था और 01 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2021 में मानसून का पूर्वानुमान 31 मई था और 03 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2022 में मानसून का पूर्वानुमान 01 जून था और 29 मई को मानसून ने दस्तक दी.
Also Read: Jharkhand Weather LIVE: इस सप्ताह परेशान करेगी गर्मी, फिर बारिश के आसार
अभी और चढ़ेगा पारा
राज्य में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों का तापमान अगले पांच दिनों तक और चढ़ेगा. जून के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी सतायेगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. अन्य जिलों का तापमान इससे पार भी जा सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि छह जून तक मौसम शुष्क रहेगा. उसके बाद बारिश के आसार हैं.
11 जिलों का अधिकतम तापमान रहा 40 के पार
शुक्रवार को राज्य में 11 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेसि के आसपास रहा. अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी 39 डिग्री सेसि या इसके आसपास ही रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान भी 39 डिग्री सेसि अधिक रिकॉर्ड किया गया.