15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Coronavirus: रांची में पहली बार चला मास टेस्टिंग ड्राइव, 10 हजार कोरोना टेस्ट में मिले 248 लोग पॉजिटिव

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए रांची जिला में रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को चलाया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 10,101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिये, जिसमें 248 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं, 9,853 रिपोर्ट निगेटिव आयी.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए रांची जिला में रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को चलाया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 10,101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिये, जिसमें 248 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं, 9,853 रिपोर्ट निगेटिव आयी.

पूरे जिले में सैंपल संग्रह के लिए 20 सेंटर बनाये गये थे, जिसमें जिला प्रशासन की 30 टीमें काम कर रही थी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 10,101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिये, जिसमें 9,853 रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं, 248 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

उपायुक्त छवि रंजन के निदेशानुसार रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया, जिसमें कई लोगों ने टेस्टिंग सेंटर में पहुंच कर कोरोना जांच के लिए अपने- अपने सैंपल दिये. पूरे जिले में सैंपल संग्रह के लिए 20 सेंटर बनाये गये थे, जिसमें जिला प्रशासन की 30 टीमें काम कर रही थी. साथ ही मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर्स की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी.

इन 20 जगहों पर लगे कैंप

मंगलवार को रांची में 20 जगहों पर सेंटर बनाये गये थे, जहां से कोरोना का सैंपल इकट्ठा किया गया. इसके तहत सीएमपीडीआई, होटवार जेल, रेड क्रॉस मोरहाबादी, हाईकोर्ट, मारवाड़ी भवन, सैनिक मार्केट, कांके के पास सीएचसी वेयर हाउस, रातू प्रखंड कार्यालय, राज्य जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र नगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी पिस्का ओरमांझी, टेन प्लस टू विद्यालय सोसई आश्रम मांडर, महादानी मैदान के निकट मध्य विद्यालय बालक बेड़ो, वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज रघुनाथपुर चान्हो, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, नीलय कॉलेज ठाकुरगांव, सीएचसी तमाड़ और सीएचसी सोनाहातु में कैंप लगाकर कोरोना सैंपल इकट्ठा किया गया है.

उपायुक्त ने सभी वरीय प्रभारी, टेस्टिंग टीम, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मास टेस्टिंग ड्राइव में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने आशा जतायी कि आगे भी कोरोना से लड़ाई में सभी का सहयोग मिलता रहेगा.

Also Read: ग्रामीणों के लिए अब डीवीसी से नहीं लेनी पड़ेगी महंगी बिजली, सीएम हेमंत सोरेन ने बिजली के 6 ग्रिड सब स्टेशनों का किया ऑनलाइन उद्घाटन

चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं टेस्टिंग सेंटर में सोशल डिस्टैंसिंग में सहयोग करने वाले गैर सरकारी संस्था सिटीजंस फाउंडेशन और लोक सेवा समिति को भी उपायुक्त ने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. मास टेस्टिंग ड्राइव टीम में शामिल एमपीडब्ल्यू, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, आप्थाल्मिक असिस्टेंट, हेल्थ एजुकेटर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, टीबी हेल्थ विजिटर, प्राइवेट पब्लिक मिक्स कोऑर्डिनेटर, डॉट प्लस सुपरवाइजर, मलेरिया ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, डीईओ और बीईई को भी उपायुक्त ने धन्यवाद दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें