गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र भेजकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है.
सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला को जानकारी दी है कि उनके आवासीय कार्यालय में आकर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने और आरोप लगाने से उनकी छवि धूमिल हुई है. सांसद ने कहा कि उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है. इससे विशेषाधिकार का हनन हुआ है. उन्होंने कहा कि यह मामला तीन सितंबर को संध्या 7:30 बजे का है. सर्किल इंस्पेक्टर सिविल यूनिफॉर्म में अपने पुलिस जवान के साथ उनके डी-4 सेंट्रल कॉलोनी पोस्ट मकोली के आवासीय कार्यालय पर तीन गाड़ियों से आये.
इसमें से 8 पुलिस घर के अंदर आकर वहां मौजूद दीपक कुमार महतो, रसोईया सुरेंद्र, पप्पू सिंह व कार्यकर्ताओं से पूछताछ करने लगे. इन लोगों ने जब पुलिस से सर्च वारंट मांगी गयी, तो पुलिस द्वारा कोई सर्च वारंट नहीं दिया गया और ना ही कोई परिचय दिया गया. सबों से आधार कार्ड मांगा गया. पुलिस ने मेरे बारे में जानकारी मांगी कि मैं कहां हूं. आवास में पुलिस द्वारा पैसा रखने का आरोप लगाया गया. श्री चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया है कि मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया
इधर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर झामुमो कार्यकर्ताओं और उपद्रवियों द्वारा आजसू कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की शिकायत की है. श्री चौधरी ने कहा है कि झामुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन का समर्थन प्राप्त है. डुमरी उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए यह सब किया जा रहा है. मतदान से पूर्व मतदाताओं को भी अनेकों तरह से प्रभावित करने का काम किया जा रहा है. सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है. इधर, कार्यालय में जांच को लेकर सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो ने सोमवार को चंद्रपुरा थाना शिकायत की है.