10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से अन्य शहरों की नियमित उड़ान समेत दूसरे मुद्दों पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ

Jharkhand News (रांची) : रांची से दूसरे राज्यों की शहरों के लिए नियमित उड़ान भरने, कृषि उड़ान योजना शुरू करने, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा के विस्तार और नयी उड़ान शुरू किये जाने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रांची सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची से दूसरे राज्यों की शहरों के लिए नियमित उड़ान भरने, राज्य के किसानों के लिए कृषि उड़ान योजना शुरू करने, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा के विस्तार और नयी उड़ान शुरू किये जाने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रांची सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. रांची एयरपोर्ट की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए रांची सांसद ने आग्रह पत्र सौंपा.

झारखंड धीरे-धीरे बड़ा सब्जी उत्पादक राज्य बनता जा रहा है. किसान अपने कृषि उत्पादों को बड़े पैमाने पर निर्यात करते हैं. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी यहां से सब्जी व फसलों भेजी जाती है. एयरपोर्ट के माध्यम से इसके ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकती है. इस दिशा में कार्य करने से किसानों को सहूलियत होगी. कम समय में किसानों की फसलें गंतव्य स्थलों तक पहुंच सके और उनकी उपज का ससमय पूरा मूल्य उन्हें मिल सके, इसके लिए कृषि उड़ान योजना पर जोर देने की जरूरत है.

सांसद ने मंत्री से कहा कि रांची सहित पूरे झारखंड से बड़ी संख्या में नागरिक रोजगार के उद्देश्य से विदेशों में काम करते हैं. इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में झारखंड के विद्यार्थी भी विदेशों में पढ़ाई करते हैं. इन्हें झारखंड आने के लिए किसी दूसरे एयरपोर्ट या ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है. यह बेहतर होता कि रांची से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की दिशा में पहल की जाती.

Also Read: मनरेगा कार्य में ना हो लापरवाही, ग्रामीणों को मिले रोजगार, ग्रामीण विकास सचिव ने अधिकारियों को दिये टास्क

वहीं, रांची एयरपोर्ट पर रात्रि पार्किंग और बेस्ट डिपार्चर को बढ़ावा देने के लिए EPF (जो वर्तमान में 20 फीसदी है) पर राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर टैक्स में कमी की दिशा में पहल किये जाने की जरूरत है. इसके अलावा रांची से दरभंगा, पुणे, बनारस, भुवनेश्वर, भोपाल, श्रीनगर, उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए सीधी विमान सेवा की आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि झारखंड से कृषि उड़ान योजना शुरू हो, इस दिशा में उनका प्रयास है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें