Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की गई है. इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने इस योजना का लाभ लिया और स्वरोजगार से खुद को जोड़ा. इस तरह इस योजना से लोग सपनों की उड़ान भर रहे हैं. लोन लेकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक आवेदन (3,706) गढ़वा से आए हैं.
लोन से कारोबार कर बदली जिंदगी
सिमडेगा के विनीत मिंज अब सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. उन्हें आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 12 लाख रुपये का लोन मिला. विनीत कहते हैं कि उनका व्यवसाय शुरू हो चुका है. सरकार की योजना की मदद से वे व्यवसाय करने में सफल हुए हैं. इसी तरह विनय डुंगडुंग को भी योजना से लगभग 16 लाख का लोन मिला और उन्होंने स्कॉर्पियो खरीद ली. विनय कहते हैं कि पहले वे दूसरे की टैक्सी चलाते थे. महीने में दस से 12 हजार रुपये की कमाई होती थी. अब मेरी अपनी गाड़ी है. आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर होने लगी है. इनकी तरह गढ़वा की खरसोटा पंचायत की युवती को पॉल्ट्री फार्म के लिए 11 लाख का लोन मिला. लोन से इनकी जिंदगी बदल रही है.
Also Read: Jharkhand Naxal News: हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से 20 Kg का केन बम बरामद
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 35,131 आवेदन आए
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल 35,131 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 16,230 आवेदन का निष्पादन हुआ. 14,657 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि 3,581 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं.
गढ़वा से लोन के लिए आए सर्वाधिक आवेदन
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सबसे अधिक आवेदन 3,706 गढ़वा, पलामू से 3,600, गिरिडीह से 3,103, दुमका से 2,415, देवघर से 2,342, पूर्वी सिंहभूम से 2,359, कोडरमा से 2,200, पश्चिमी सिंहभूम से 1,867, खूंटी से 1,864, गोड्डा से 1,812, लातेहार से 1,067 से प्राप्त हुए हैं.