Lapung Murder Case: रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में युवती की दुपट्टा से गला दबाकर और पत्थर से कुचकर हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि त्रिपुरा में काम करने के दौरान आरोपी और मृतिका की जान-पहचान हुई थी और उसी समय से इन दोनों के बीच बातचीत और मिलना-जुलना शुरू हुआ था. ऐसे में 23 अप्रैल की रात, आरोपी सुशांति कुमारी से मिलने आया था. मुलाकात के दौरान दोनों में विवाद शुरू हो गया और विवाद के बाद अभियुक्त द्वारा सुशांति कुमारी की हत्या कर दिया गया. इस मामले में आगे भी जांच जारी है.
लापुंग थाना में दिया गया आवेदन
इस मामले में बुधवा उरांव के द्वारा लापुंग थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी भरत बिंझिया जो की गुमला का रहने वाला है, जिसने सुशांति कुमारी की हत्या दुपट्टा से गला दबाकर और पत्थर से कुचकर कर दिया गया है और शव को छुपाने की नियत से ग्राम कोयनारा स्थित मसना टाड़ के पास फेंक दिया गया है.
इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी रांची के द्वारा ग्रामीण एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. ऐसे में बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त भरत बिंझिया को इसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही के आधार पर घटना में इस्तेमाल लाल रंग का दुपट्टा, खून लगा पत्थर, अभियुक्त एवं मृतिका का मोबाइल, घटना करते समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ फुल शर्ट और जुता को बरामद किया गया है.
Also Read: रांची में ED और IT की छापेमारी जारी, एक ठेकेदार सहित कई लोगों के आवास पर चल रही है कार्रवाई