19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Murder Case In Ranchi : रांची में युवती की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, इनाम की राशि बढ़ाने के बावजूद सुराग नहीं, एक दंपती ने किया ये दावा

Murder Case In Ranchi, Ranchi News, रांची/चान्हो : रांची जिले के ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने के संबंध में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है. चटवल (चान्हो) गांव निवासी एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताया है. शव को देखने के बाद अपना डीएनए जांच के लिए दिया है. उस परिवार ने बताया है कि डेढ़ माह से उनकी 21 वर्षीय पुत्री लापता है. इस संबंध में चान्हो थाना में सनहा भी दर्ज करया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उस परिवार के घर पहुंची.

Murder Case In Ranchi, Ranchi News, रांची/चान्हो : रांची जिले के ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने के संबंध में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है. चटवल (चान्हो) गांव निवासी एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताया है. शव को देखने के बाद अपना डीएनए जांच के लिए दिया है. उस परिवार ने बताया है कि डेढ़ माह से उनकी 21 वर्षीय पुत्री लापता है. इस संबंध में चान्हो थाना में सनहा भी दर्ज करया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उस परिवार के घर पहुंची.

परिवार ने आगे आकर युवती के साथ घटित घटनाओं का विवरण भी पुलिस को दिया है. इससे केस के खुलासा करने की दिशा में पुलिस अब तेजी से आगे बढ़ गयी है. डीएनए का मिलान होते ही पुलिस पीड़ित परिवार द्वारा बताये गए घटनाक्रमों के अनुसार आगे की कार्रवाई कर जल्द केस का पटाक्षेप कर सकती है.

Also Read: Murder Case In Ranchi : रांची में हत्या के मामले बने चुनौती, जब नहीं सुलझ पाती गुत्थी, तो ब्लाइंड केस में ये करती है रांची पुलिस

रांची पुलिस को चान्हो के रहने वाले परिवार ने बेटी के पैर में निशान होने की बात कही थी. जो सही पाया गया. आज रांची के सदर अस्पताल में संबंधित परिवार के सदस्यों का डीएनए सैंपल लिया गया.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड के इस जिले में जनवरी में उच्च न्यूनतम तापमान का बना रिकॉर्ड, 50 साल में सबसे गर्म रहा ये दिन

रांची के डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों ने ओरमांझी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला़ कैंडल मार्च रविवार की शाम जयपाल सिंह स्टेडियम से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा़ मार्च में कॉलेज के छात्र-छात्राएं हाथ में तख्ती लिये हुए थे़ इसमें विभिन्न स्लोगन लिखे हुए थे. कार्यक्रम में जय कुमार, दिव्या शर्मा, प्रीति कुमारी, इसान मंजु, आशुतोष, श्रीजन, हर्ष, राज आदि विद्यार्थी शामिल थे. जय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर ओरमांझी गर्ल के नाम से हैशटैग कर एक अभियान चलाया जायेगा.

रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा कई लोग अपनी पुत्री होने का दावा कर रहे हैं. जो परिवार दावा कर रहा है, उसे शव दिखाया जा रहा है. चान्हो की दंपती ने भी दावा किया है. माता-पिता का डीएनए भी लिया गया है. जांच और मिलान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें