22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mutual fund: झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार पहुंचा 39,500 करोड़, पांच साल में तीन गुना बढ़ोत्तरी

Mutual fund: रांची सहित पूरे झारखंड में म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश बढ़ रहा है. झारखंड में पांच साल में यह निवेश लगभग तीन गुना बढ़ा है. एएमएफआइ (एम्फी) के अगस्त, 2022 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 39,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Jharkhand News: झारखंड के लिए अच्छी खबर है. रांची सहित पूरे झारखंड में म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश बढ़ रहा है. झारखंड में पांच साल में यह निवेश लगभग तीन गुना बढ़ा है. एएमएफआइ (एम्फी) के अगस्त, 2022 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 39,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि सितंबर, 2017 में यह 13,600 करोड़ रुपये था. इसी प्रकार, पिछले डेढ़ साल में झारखंड में यह निवेश 11,600 करोड़ रुपये बढ़ा है. हाल यह है कि बिहार सबसे पुराना मार्केट होने के बाद भी पिछड़ा हुआ है. बिहार में म्यूचुअल फंड का बाजार अगस्त, 2022 में 34,800 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. सितंबर, 2017 में यह 12,700 करोड़ रुपये था.

कुल जीडीपी का 12 % एमएफ में निवेश

झारखंड में कुल जीडीपी का 12 प्रतिशत निवेश एमएफ में हो रहा है. वहीं पांच साल पहले यह नौ प्रतिशत था. इसमें भी पांच सालों में तीन प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है. वहीं, बिहार में जीडीपी का छह प्रतिशत ही निवेश एमएफ में हो रहा है. कुल निवेश में झारखंड में 80 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 20 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में लोग कर रहे हैं.

Also Read: रांची के टाटा कैंसर अस्पताल में OPD शुरू, जल्द मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा

बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी ने कहा कि म्यूचुअल फंड में लोगों का रुझान जबरदस्त बढ़ा है. मुख्य कारण यह है कि बैंकों की ब्याज दरों में कमी आयी है. इस कारण बेहतर रिटर्न के लिए लोगों ने इक्विटी मार्केट का रुख किया. झारखंड में एसआइपी की बुक साइज बढ़ी है. लोगों में एमएफ के प्रति रुझान देखने को मिला है.

निवेश में बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के लोग पीछे

निवेश में झारखंड से बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड अब भी पीछे हैं. झारखंड में एफएफ का बाजार 39,500 करोड़, बिहार में 34,800 करोड़, ओड़िशा में 36,300 करोड़, छत्तीसगढ़ में 22,200 करोड़ और उत्तराखंड में 16,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

राज्य मार्केट कैप

झारखंड 39,500

बिहार 34,800

ओड़िशा 36,300

छत्तीसगढ़ 22,200

उत्तराखंड 16,000

रिपोर्ट: राजेश कुमार, रांची 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें