19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में म्यूचुअल फंड के बाजार में जबरदस्त वृद्धि, जानें क्या है इसकी वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अब अपनी समझ से अलग-अलग जगहों पर निवेश कर रहे हैं. जबकि, पहले लोग सोना, रियल इस्टेट या एफडी मेें ही अधिक निवेश करते थे

म्यूचुअल फंड के प्रति बढ़ती समझ और बेहतर रिटर्न को देखते हुए लोग म्यूचुअल फंड (एमएफ) में जम कर निवेश कर रहे हैं. यही कारण है कि रांची सहित पूरे झारखंड में म्यूचुअल फंड के बाजार में जबरदस्त वृद्धि हुई है. पिछले दो माह में ही झारखंड में 2,100 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. एम्फी के अक्तूबर, 2022 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 41,600 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि, अगस्त, 2022 में यह 39,500 करोड़ रुपये था. बिहार में इस अवधि में 900 करोड़ की वृद्धि हुई है.

पहले लोग सोना, रियल इस्टेट और एफडी में करते थे निवेश :

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अब अपनी समझ से अलग-अलग जगहों पर निवेश कर रहे हैं. जबकि, पहले लोग सोना, रियल इस्टेट या एफडी मेें ही अधिक निवेश करते थे. लेकिन, लोग अब कुल 100 प्रतिशत निवेश में 50 प्रतिशत एफडी और 50 प्रतिशत म्यूचुअल फंड या अन्य जगहों पर निवेश करने लगे हैं.

राज्य अगस्त       अक्तूबर

झारखंड 39,500 41,600

बिहार 34,800 35,700

ओड़िशा 36,300 38,400

छत्तीसगढ़ 22,200 21,900

उत्तराखंड 16,000 16,500

भारत की इकोनॉमी मजबूत हुई है. भारतीय के साथ विदेशी निवेशक इक्विटी में जम कर निवेश कर रहे हैं. साथ ही लोगों में एसेट एलाॅकेशन की समझ हुई है. यही कारण है कि म्यूचुअल फंड का बाजार बढ़ रहा है.

मनीष मेहता, ज्वाइंट प्रेसिडेंट एवं नेशनल हेड, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट

जीडीपी का 13 प्रतिशत म्यूचुअल फंड में

बढ़ते निवेश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो माह पहले झारखंड के कुल जीडीपी का 12 प्रतिशत निवेश म्यूचुअल फंड में हो रहा था. जबकि, अक्तूबर में यह बढ़ कर 13 प्रतिशत हो गया है. वहीं, झारखंड के कुल निवेश में 78 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 22 प्रतिशत नन इक्विटी में निवेश हो रहा है.

रिपोर्ट- राजेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें