19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Rozgar Mela: नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड के 272 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

PM Modi Rozgar Mela: झारखंड में 6 विभागों ने ये नौकरियां दी हैं. सबसे ज्यादा नौकरी भारतीय रेलवे ने दिया है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस और बैंकों का नंबर है. रेलवे ने 133 लोगों को नौकरी दी है, जबकि डाक विभाग में 50 युवाओं को रोजगार मिला है. बैंकों में 32 लोगों की नौकरी लगी है.

PM Modi Rozgar Mela: नरेंद्र मोदी सरकार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के अभियान का आज यानी धनतेरस के दिन आगाज हुआ. इसमें 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. झारखंड में 272 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. झारखंड की राजधानी रांची में एकमात्र केंद्र बनाया गया था, जहां युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया गया.

केंद्र सरकार के 6 विभागों में झारखंड के 272 लोगों को मिली नौकरी

झारखंड में 6 विभागों ने ये नौकरियां दी हैं. सबसे ज्यादा नौकरी भारतीय रेलवे ने दिया है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस और बैंकों का नंबर आता है. रेलवे ने 133 लोगों को नौकरी दी है, जबकि डाक विभाग में 50 युवाओं को रोजगार मिला है. बैंकों में 32 लोगों की नौकरी लगी है. सबसे ज्यादा 17 लोगों की नियुक्ति सेंट्रल बैंक में हुई है, जबकि 6 लोगों को कैनरा बैंक, 4 लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 3 लोगों को झारखंड ग्रामीण बैंक और 2 लोगों को इंडियन बैंक में नौकरी का अप्वाइंटमेंट लेटर मिला है.

Also Read: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, झारखंड सरकार देगी 1 लाख लोगों को ट्रेनिंग, लगाएगी रोजगार मेला

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 17 युवाओं को मिली नौकरी

श्रम मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 17 लोगों को नौकरी दी. वहीं, गृह मंत्रालय के अलग-अलग विभागों में से झारखंड के 37 नये लोग जुड़ेंगे. ये सभी लोग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) से जुड़ेंगे.

खनन मंत्रालय के लिए चुने गये झारखंड के 3 युवा

खनन मंत्रालय ने झारखंड के 3 लोगों का चयन किया है, जिन्हें आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ये सभी लोग जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के लिए काम करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के युवाओं से जुड़े और 75 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

पीएम मोदी ने किया ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया. झारखंड का एकमात्र केंद्र रांची में बना था. सीसीएल मुख्यालय में स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी के सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए. अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें