14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर रांची में बच्चों को लेकर क्या बोले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं के फायदे के लिए यह गोली खाएं. हम हर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं.

National Deworming Day 2022: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर सोमवार को बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव प्लस टू स्कूल में हुआ था. स्कूल के बच्चों के द्वारा अभिनंदन गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षक अपनी उपस्थिति में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएं. बच्चे ही देश के भविष्य हैं.

हर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हैं चिंतित

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं के फायदे के लिए यह गोली खाएं. हम हर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के करीब हम हैं. कृमि की दवा की सभी खुराक खाने के बाद बहुत हद तक कुपोषण और अन्य बीमारियों की रोकथाम कर पाएंगे. आमजनों से उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए 1-19 साल के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई (एल्बेंडाजोल) जरूर खिलाएं. यह दवा सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निःशुल्क खिलाई जाएगी. जो बच्चे छूट जाएं, उन्हें मॉप अप दिवस के दिन दवाई जरूर खिलवाएं.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : बोकारो में बोले सीएम हेमंत सोरेन, 50 हजार पदों पर होगी जल्द बहाली

कृमि संक्रमण की रोकथाम ऐसे करें

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आमजनों से आह्वान किया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है. अपने हाथ साबुन से धोयें. विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद. आसपास सफाई रखें. खुले में शौच ना करें. जूते/चप्पल पहनें. हमेशा साफ पानी पीयें. नाखून साफ और छोटे रखें. खाने को ढंक कर रखें. फल व सब्जियां साफ पानी से धोयें.

निजी विद्यालय के बच्चों को भी खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालय के बच्चों को भी एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी. कीड़ा बच्चों की आंत और अन्य हिस्सों को प्रभावित करता है. खाना खाने के बाद भी उनके शरीर का विकास नहीं हो पाता है. ऐसे में यह दवा उन कीड़ों को समाप्त करती है. 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली निःशुल्क खिलाई जाती है, लेकिन वास्तविक रूप में यह गोली बड़ों को भी खानी चाहिए.

Also Read: Naxal News: मैगी फैक्ट्री के मालिक से PLFI ने मांगी 2 करोड़ रुपये लेवी, फौजी कार्रवाई की धमकी, SIT गठित

कृमि संक्रमितों को एनीमिया की अधिक आशंका

डॉ आरएन शर्मा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि कृमि संक्रमण एक वैश्विक समस्या है. प्री स्कूल ग्रुप और स्कूल ग्रुप चिल्ड्रन को ज्यादा प्रभावित करता है. कृमि से संक्रमितों को एनीमिया की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए एल्बेंडाजोल की गोली सभी बच्चों को अवश्य सेवन करनी चाहिए. मौके पर रांची के सिविल सर्जन, आईईसी सेल के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें