19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Panchayat Award 2021 : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर झारखंड की ये पंचायतें हुईं सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला नेशनल अवार्ड

National Panchayat Award 2021, रांची न्यूज : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर झारखंड की पंचायतों को उत्कृष्ट कार्यों के कारण आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कार की घोषणा की. झारखंड में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद को चार श्रेणी में नेशनल अवार्ड दिया गया.

National Panchayat Award 2021, रांची न्यूज : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर झारखंड की पंचायतों को उत्कृष्ट कार्यों के कारण आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कार की घोषणा की. झारखंड में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद को चार श्रेणी में नेशनल अवार्ड दिया गया.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2021

खूंटी जिला परिषद, खूंटी पंचायत समिति, पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी सह जुगसलाई पंचायत समिति को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा गिरिडीह के गांडेय प्रखंड की बुधुडीह पंचायत, बोकारो के नावाडीह प्रखंड की चपरी पंचायत और हजारीबाग के पदमा प्रखंड की पिंडारकोम पंचायत को बेहतर कार्य के लिए दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2021 मिला.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा कदम, सीएम हेमंत सोरेन ने कोविड सर्किट का किया ऑनलाइन उद्घाटन, कोरोना संक्रमितों को अब मिल सकेंगी ये सुवि‍धाएं

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार

झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत को उत्कृष्ट कार्यों के लिए नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत किया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News : सरायकेला में शिव पूजा में लगी भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आक्रोशित ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में थाना प्रभारी समेत कई घायल, पुलिस ने नौ ग्रामीणों को भेजा जेल

ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार

झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड की खुटहरी पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News : बीसीसीएल के सुदामडीह आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर पर एक बार फिर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, दहशत के लिए अपराधियों ने किया बम विस्फोट

बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार

झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार 2021 दिया गया. पंचायत क्षेत्र में बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने के कारण ये सम्मान दिया गया है.

Also Read: Corona Vaccination In Ranchi : रांची में इन 46 केंद्रों पर लग रहा कोरोना का टीका, अपने नजदीकी सेंटर पर कराएं टीकाकरण, ये है पूरी लिस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें