National Teacher Award 2022: झारखंड के शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. अब तक राज्य के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के 52493 शिक्षक में से 88 शिक्षकों ने ही आवेदन जमा किया है. इनमें से भी 31 शिक्षकों का ही आवेदन अंतिम रूप से जमा हो पाया है. 57 शिक्षकों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) अंतिम रूप से नहीं हो पाया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. पहले यह तिथि एक से 30 जून निर्धारित थी. इसे बाद में बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है.
पांच जिलों से एक भी आवेदन नहीं
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाये जाने के बाद पांच जिलों से एक भी शिक्षक ने आवेदन जमा नहीं किया. आठ जुलाई तक जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा जिला से एक भी शिक्षक का पंजीयन अंतिम रूप से नहीं हुआ है. 11 जिलों से मात्र एक-एक शिक्षक, सात जिला से दो-दो शिक्षक का आवेदन जमा हुआ है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया जिला स्तर से शुरू होती है. जिला स्तर से चयनित शिक्षक के नाम की अनुशंसा राज्य स्तर के लिए व राज्य स्तर से शिक्षक के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की जाती है.
अधिक से अधिक आवेदन जमा करने का निर्देश
झारखंड के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक शिक्षकों को आवेदन जमा करने के लिए प्रेरित करें. शिक्षकों को आवेदन जमा करने में सहयोग करने को भी कहा गया है.
मॉडल स्कूल के शिक्षकों को मिलेगा तय मानदेय
इधर, झारखंड के 89 मॉडल विद्यालय के शिक्षकों को तय मानदेय मिलेगा. शिक्षकों को अब तक घंटी के आधार पर मानदेय दिया जाता है. प्रति घंटी 120 रुपये की दर से राशि का भुगतान किया जाता था. शिक्षक एक दिन में अधिकतम पांच घंटी कक्षा ले सकते थे. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक को 27500 व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को 26500 रुपये मानदेय मिलेगा. उल्लेखनीय है कि मॉडल विद्यालय में 133 घंटी आधारित शिक्षक कार्यरत हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra