15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Voters Day 2023: झारखंड में बढ़ी मतदाताओं की संख्या, जानें कितने वोटर्स जुड़े

National Voters Day 2023: भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. ऐसे में नागरिकों को मतदान के अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई. राज्य में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

National Voters Day 2023: राज्य में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग की ओर से पांच जनवरी 2023 को जारी सूची के अनुसार, राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 24529841 है. इनमें 12608292 पुरुष, 11921181 महिला व 368 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस वर्ष 55904 मतदाता बढ़े हैं.

मालूम हो कि जनवरी 2022 में राज्य में मतदाताओं की संख्या 24473937 (12613219 पुरुष, 11860442 महिला व 276 थर्ड जेंडर मतदाता) थी. रांची जिले में सबसे ज्यादा 2366948 मतदाता हैं. इनमें 1206975 पुरुष, 1159898 महिला व 75 थर्ड जेंडर हैं. दूसरे नंबर पर धनबाद है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1958008 है. इनमें 1036040 पुरुष, 921943 महिला व 25 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर पश्चिमी सिंहभूम में मतदाताओं की संख्या 1799786 है. इनमें 907988 पुरुष, 891682 महिला व 116 थर्ड जेंडर हैं.

हटिया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता

रांची जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें तमाड़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके और मांडर है. चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में सबसे अधिक हटिया विधानसभा क्षेत्र में 462612 मतदाता हैं. और सबसे कम तमाड़ में 211698 मतदाता हैं.

विधानसभा क्षेत्र@पुरुष@महिला@थर्ड जेंडर@कुल मतदाता

तमाड़@106149@105549@0@211698

सिल्ली@107443@105513@7@212693

खिजरी@174780@169645@2@344427

रांची@177304@164115@31@341450

हटिया@236506@226081@25@462612

कांके@225635@213076@5@438716

मांडर@179158@175919@5@355082

Also Read: PHOTOS: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा BSL का इतिहास

राज्य में 92 थर्ड जेंडर मतदाता बढ़े

राज्य में थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष इनकी संख्या 276 थी. जबकि, इस वर्ष 368 हो गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में 116, रांची में 75 और बोकरो में 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें