21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संगठन टीएसपीसी का खौफ, औद्योगिक गतिविधियां ठप, टीएसपीसी का सदस्य गिरफ्तार

पिपरवार (जीतेंद्र राणा) : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी द्वारा कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर-बैनर चिपकाने से कोयलांचल की औद्योगिक गतिविधियां ठप पड़ गयीं हैं. आज सोमवार की सुबह जैसे ही लोगों की नजर पोस्टर पर पड़ी, इलाके में दहशत फैल गयी.

पिपरवार (जीतेंद्र राणा) : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी द्वारा कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर-बैनर चिपकाने से कोयलांचल की औद्योगिक गतिविधियां ठप पड़ गयीं हैं. आज सोमवार की सुबह जैसे ही लोगों की नजर पोस्टर पर पड़ी, इलाके में दहशत फैल गयी.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में कैसा है मौसम का मिजाज, आज कहां-कहां होगी बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

आज सोमवार की दोपहर होते तक एक-एक कर सभी औद्योगिक गतिविधियां ठप पड़ गयीं. अशोक-आरसीएम, अशोक-केडीएच, अशोक-राजधर व सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रूक गयी. सभी साइडिंग में रैक लोडिंग कर रहीं मशीनों के पहिये थम गये. अशोक परियोजना खदान में आउटसोर्सिंग कंपनियों ने कोयला उत्पादन रोक कर मशीनों को खड़ा कर दिया. नक्सली संगठन टीएसपीसी के पोस्टर से इलाके में दहशत है. इसका साफ असर इलाके में दिखा. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी भी नजर आयी.

Also Read: नक्सली संगठन टीएसपीसी ने चिपकाया पोस्टर, सभी कोलियरी को बंद रखने का सुनाया फरमान, दहशत से कोलियरी में उत्पादन ठप

कांटाघरों पर रोड सेल का काम रूक गया.टीएसपीसी ने पोस्टर में 13 से 16 दिसंबर तक कार्य बंद नहीं रखने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इधर, पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही पिपरवार पुलिस ने सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्टर चिपकाने के आरोप में नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

Also Read: Christmas 2020 : क्रिसमस को लेकर आर्चडायसिस का निर्देश, घर में बनायें सुंदर क्रिसमस चरनी, लेकिन नहीं करें आतिशबाजी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें