14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2023: ओडिशा के छात्र के लिए राजस्थान से रांची आया था एक्जाम देने, 1 लाख के लालच में पहुंचा जेल

NEET UG 2023: रांची से परीक्षा दे रहे एक युवक को गिरफ्तार भी किया. जी हां, DPS रांची में दूसरे के नाम पर यूजी नीट 2023 की परीक्षा में बैठे एक युवक को जगन्नाथपुर पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक का नाम सुमेर ढाका (23) है.

NEET UG 2023: पैसे के पीछे पागल लोगों की कमी नहीं है. कई बार लोग पैसों के लिए सारी हदें पार करने को तैयार रहते है. हालांकि, कई लोग इसके लिए अच्छे रास्ते पर चलते है वहीं, कुछ लोग गलत रास्ते को चुन लेते है. ऐसी ही पैसों की लालच ने एक छात्र को जेल भिजवा दिया. यह सच्ची घटना है रांची की, जहां राजस्थान के युवक ने पैसों के लिए ओडिशा के एक छात्र के जगह चोरी-छिपे परीक्षा दी और पकड़ा गया.

देशभर में नीट की परीक्षा रविवार को संचालित की गयी. इस दौरान कई छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यवस्था चाक-चौबंद थे. रांची से परीक्षा दे रहे एक युवक को गिरफ्तार भी किया. जी हां, DPS रांची में दूसरे के नाम पर यूजी नीट 2023 की परीक्षा में बैठे एक युवक को जगन्नाथपुर पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक का नाम सुमेर ढाका (23) है.

बताया जा रहा है कि परीक्षा में रोल नंबर 2603100682 के लिए सुमेर ढाका परीक्षा देने बैठा था. जांच के क्रम में स्कूल प्रबंधक को जब छात्र पर शक हुआ तो छात्र का बायोमीट्रिक कराया गया, तब जाकर पूरा मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि सुमेर ढाका यूजी नीट परीक्षा में सूर्यकांत पांडा के नाम पर परीक्षा देने पहुंचा था. प्रबंधन ने छात्र की सूचना जगन्नाथपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूल पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में सुमेर ढाका ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर स्थित खिजुरिया रामतस का रहनेवाला है. वह ओड़िसा के राउरकेला निवासी सूर्यकांत पांडा के लिए परीक्षा देने पहुंचा था. इसके लिए उसे एक लाख रुपये देने की बात कही गयी थी. सुमेर के अनुसार वह खुद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. स्कूल प्रबंधन के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 187/23 धारा 467, 468-ए, 471, 420, 120-बी के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें