13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राहुल कुमार सिन्हा ने रांची के नये DC का संभाला पदभार, 2011 बैच के हैं IAS अधिकारी

Jharkhand News: रांची के नये उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज अति महत्वपूर्ण जिम्मेवारी ली है. पूरी कोशिश रहेगी कि सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाते हुए जनता की मांग और उम्मीदों को पूरा किया जा सके. इस मौके पर रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Jharkhand News: रांची के नये उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (New Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने आज सोमवार को पदभार ग्रहण किया. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज अति महत्वपूर्ण जिम्मेवारी ली है. पूरी कोशिश रहेगी कि सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाते हुए जनता की मांग और उम्मीदों को पूरा किया जा सके. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस मौके पर रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

नये डीसी की होंगी ये प्राथमिकताएं

रांची के नये उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि आज उन्हें अति महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाते हुए जनता की मांग और उम्मीदों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन के जितने भी गवर्नेंस इश्यू हैं, उनमें किसी तरह की कोताही न हो, ये प्राथमिकता रहेगी. उपायुक्त ने कहा कि जो अधिकारीगण हैं, वह इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डिलीवर करें.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit:पीएम मोदी को क्या भेंट करेंगे सांसद निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन ऐसे करेंगे स्वागत

आम जनता के लिए प्रशासन का दरवाजा हमेशा खुला

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्विस डिलीवरी प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. आम जनता का कार्य नियत समय पर हो, बेवजह उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. आम जनता को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए लाभ दिलाने के लिए प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान आंदोलन को Wall Painting से धार देने वाले महावीर महतो को कितना जानते हैं आप

टीम भावना के साथ काम कर देंगे अपना बेस्ट

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की जितनी भी संस्थाएं हैं, उनके बीच समन्वय स्थापित कर, सभी स्टेकहोल्डर को एक मंच पर लाकर सर्विस डिलीवरी का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि सभी कलिग का का महत्वपूर्ण रोल है. हम टीम भावना के साथ काम करेंगे और अपना बेस्ट डिलीवर करेंगे. आपको बता दें कि राहुल कुमार सिन्हा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पूर्व में आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं. श्री राहुल कुमार सिन्हा ने रांची में उपविकास आयुक्त के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें