19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New year 2022: नये साल के जश्न में न पड़े खलल, पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेंगे जवान, प्रशासन ने की तैयारी

New year 2022: नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. साल के पहले दिन उमंग में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है.

New year 2022: नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. साल के पहले दिन उमंग में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. इसके तहत जिले के भी पिकनिक स्पॉट के साथ प्रमुख स्थलों पर 27 मजिस्ट्रेट, 66 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस: पिकनिक स्पॉट पर छेड़खानी की घटना न हो, इसके लिए विशेष नजर रखी जायेगी. मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिसबल तैनात रहेगा. इसके अलावा हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल और सीता फॉल सहित सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Coronavirus: झारखंड सहित आठ राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र, रांची समेत 14 शहरों में बढ़े संक्रमित

इन जगहों पर होगी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती: रॉक गार्डेन, कांके डैम, सिदो-कान्हू पार्क, नक्षत्र वन, हटिया डैम, दशम फॉल, देवड़ी मंदिर व तालाब, सूर्यमंदिर बुंडू, साईं मंदिर लापुंग, घघारी धाम, ऑक्सीजन पार्क, बिरसा मुंडा पार्क (ओल्ड जेल कैंपस), स्वर्णरेखा मगरमच्छ प्रजन्न केंद्र मूटा, जैविक उद्यान ओरमांझी, फन कैसल पार्क रातू, साइंस सिटी मोरहाबादी, मत्स्य पार्क डोरंडा, श्रीकृष्ण पार्क डोरंडा, पहाड़ी मंदिर परिसर, टैगोर हिल, जैव विविधता पार्क व सभी फॉल्स पर मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी रहेंगे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast:कड़ाके की ठंड में होगा नये साल का स्वागत, चलेगी शीतलहरी, सर्दी तोड़ेगी रिकार्ड

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें