नया वर्ष 2023 आ गया है. यह वर्ष आधारभूत संरचना के मूर्त रूप लेने का भी है. सड़क, एक्सप्रेस-वे और फ्लाइओवर के क्षेत्र में भी कई बड़े काम होने हैं. राजधानी के व्यस्ततम इलाके में सिरमटोली फ्लाइओवर बनकर तैयार होने की उम्मीद है. जिससे राजधानी के विकास को नयी रफ्तार मिलेगी. ओरमांझी से जैनामोड़ तक नये एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो जायेगा. संबलपुर से रांची तक नया एक्सप्रेस-वे मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा भी कई बड़े और महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होंगी, जबकि कई पर काम शुरू होंगे.
नये वर्ष में कई बड़े भवन बनकर तैयार हो रहे हैं. हाईकोर्ट के नये भवन में न्यायालय के कार्यों का संचालन होने की उम्मीद है. राज्य के मंत्रियों के लिए स्मार्ट सिटी में बंगला तैयार होंगे. आइआइएम भवन में पूरी तरह सभी कक्षाएं शिफ्ट होने जा रही हैं. बोकारो-जमशेदपुर में एयरपोर्ट चालू होने की स्थिति में है. इस वर्ष नयी नियुक्तियां होने की भी उम्मीद जगी है.
रांची रेलवे स्टेशन के बिल्कुल निकट से सिरमटोली फ्लाइओवर निकल रहा है, जो नये साल 2023 में तैयार हो जाने की उम्मीद है. इस फ्लाइओवर के बन जाने से कांटाटोली, फ्लाइओवर या रेलवे स्टेशन की ओर से गाड़ियां फ्लाइओवर पर चढ़ कर डोरंडा की ओर निकल जायेंगी. इसका निर्माण जारी है.
केंद्र सरकार से ओरमांझी-जैनामोड़ एक्सप्रेस वे झारखंड को मिल गया है. इसका टेंडर भी फाइनल हो गया है. अब इस पर काम शुरू कराना है. नये साल में इस पर काम भी शुरू हो जायेगा. इसे दो पैकेज में बनाना है. पहला पैकेज ओरमांझी से गोला तक का होगा. इसका काम गुजरात की कंपनी मेसर्स एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है. इस सड़क की कुल लागत भू-अर्जन सहित 1007 करोड़ की है. वहीं, दूसरा पैकेज गोला से जैनामोड़ तक का होगा. इसका काम रायपुर की कंपनी बरवरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है. इसकी कुल लागत 1214 करोड़ होगी. इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2023 में काफी काम हो जाने की उम्मीद है.
संबलपुर-रांची एक्सप्रेस वे की योजना का एलाइंमेंट फाइनल हो गया है. इसे केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल गयी है. अब डीपीआर के बाद योजना को स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद जून 2023 में काम शुरू करा दिया जायेगा. यानी नये साल में झारखंड के लिए एक बड़े एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू होगा. करीब 146 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा, जो पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगा. इस पर गाड़ियों की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे सामान्य रूप से होगी. इसके बन जाने से ओड़िशा से झारखंड आना-जाना आसान हो जायेगा. काफी कम समय में यात्रा तय हो सकेगा. मौजूदा सड़कों के अलावा यह बिल्कुल नयी सड़क होगी.
रांची रिंग रोड नये वर्ष 2023 में पूरा हो जायेगा. जून तक इस योजना को पूरा कर देना है. अब तक रिंग रोड के सात चरणों में से छह चरणों का काम पूरा हो गया है. केवल अंतिम चरण बचा हुआ है. अंतिम चरण में विकास से लेकर रामपुर तक का काम हो रहा है. इसके पूरा हो जाने से रिंग रोड का सर्किल पूरा हो जायेगा. इससे आवागमन बेहतर हो जायेगा. बड़े वाहनों को रांची शहर में प्रवेश नहीं करने की जरूरत नहीं होगी. राजधानी के चारों ओर के सारे राष्ट्रीय उच्च पथ रिंग रोड से जुड़ जायेंगे. एनएच 33 (रामगढ़ रोड), एनएच 75 (डालटनगंज रोड), एनएच 23 (गुमला रोड), एनएच 75 एक्सटेंशन (चाईबासा रोड), एनएच 33 (टाटा रोड) सारे आपस में रिंग रोड से जुड़ जायेंगे.
Also Read: रांची मेगा फूड पार्क का भविष्य अधर में, 100 करोड़ रुपये की संपत्ति हो रही बर्बाद
नववर्ष 2023 में राजधानी रांची को जयपाल सिंह स्टेडियम की सौगात मिलेगी. स्टेडियम सौंदर्यीकरण के कार्य पर नगर निगम ने 4.53 करोड़ की राशि खर्च की है. इस राशि से फुटबॉल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट और बॉस्केट बॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है. बच्चों के खेलने-कूदने के लिए प्ले एरिया सहित जिम, कैफेटेरिया और शौचालय का निर्माण किया गया है. मैदान में बैठकर लोग मैच का लुत्फ उठा सकें. इसके आठ फीट चौड़े पाथ वे का निर्माण किया गया है.
नववर्ष में शहरवासियों को रवींद्र भवन की भी सौगात मिलेगी. 155 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण कचहरी रोड में जुडको ने कराया है. मार्च 2023 में इसके उदघाटन की तिथि संभावित है. कला व संस्कृति को देखते हुए इस भवन का निर्माण किया गया है. इसमें 1200 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 1500 लोगों की कैपेसिटी वाला बैंक्वेट हॉल, लाइब्रेरी व जिम का निर्माण किया गया है. भवन में 600 वाहनों के पार्किंग की भी क्षमता है.
राज्य के कैंसर रोगियों को राजधानी में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकती है. राजधानी में टाटा कंपनी का कैंसर अस्पताल (रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ) पूरी सुविधा के साथ शुरू हो सकता है. अभी यहां मरीजों को ओपीडी की सुविधा दी जा रही है. टाटा ने कांके के सुकुरहुट्टू में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया है. इसका शिलान्यास 10 नवंबर 2018 को हुआ था. इसके पहले चरण का काम शुरू हो गया है. अब उद्घाटन का इंतजार है. अभी यहां आनेवाले मरीजों को 135 रुपये की रसीद पर रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और सर्जरी की सुविधा दी जा रही है.
रांची के धुर्वा सेक्टर-टू स्थित करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर देश का 10वां चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क तैयार हो जाएगा. इस पर 14.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके तैयार हो जाने के बाद बच्चों के अलावा आम लोग भी यातायात नियमों, साइनबोर्ड एज, ट्रैफिक सिग्नल, ड्राइविंग, जेब्रा क्रॉसिंग आदि बातों से रूबरू हो सकेंगे. वाहन चलाने के लिए दिये जाने वाले टेस्ट से पहले पार्क में वाहन टेस्ट की सुविधा होगी. वाहनों की तेज गति और ओवरटेक के कारण क्या खामियाजा भुगतना पड़ता है, यह भी पार्क में दिखाया जायेगा.
मोरहाबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम नये वर्ष में नये कलेवर दिखेगा. इसका कायाकल्प करने की तैयारी है. यहां के ग्रीन टर्फ को बदला जा रहा है और नये वर्ष में इस स्टेडियम में ब्लू टर्फ लगा दिया जायेगा. लगभग आठ करोड़ की लागत से पूरे स्टेडियम का कायाकल्प किया जा रहा है. टर्फ के अलावा यहां का फायर फाइटिंग सिस्टम भी बदला जा रहा है. इसके अलावा टर्फ के लिए नवीनतम तकनीक का स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जायेगा. जिससे टर्फ में पानी की समस्या नहीं हो. इस स्टेडियम में 3500 लोगों के बैठने की क्षमता है.
रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों का बंगला लगभग 90 प्रतिशत तैयार हो गया है. हैदराबाद के केएमबी कंस्ट्रक्शन ने मार्च 2023 तक बंगलों को राज्य सरकार को हैंडओवर करने का दावा किया है. मंत्रियों के बंगलों के साथ समूचे परिसर का विकास कार्य किया जा रहा है. इसके निर्माण की लागत 69.90 करोड़ रुपये आ रही है.
मंत्रियों का बंगला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. बाथरूम, किचन, कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष व शयन कक्ष का निर्माण वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बंगले दो तल के होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम, प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेंट्री रूम, गार्ड रूम और डायनिंग कम कॉन्फ्रेंस हाॅल होगा. हर बंगले में बालकोनी वाले पांच बेड रूम होंगे. पहले तल पर मास्टर बेडरूम समेत कुल तीन बेड रूम होंगे.
कांके डैम स्थित अर्बन हाट के अधूरे निर्माण कार्य को फिर से पूरा करने की दिशा में नगर निगम ने कदम उठाया है. इस अधूरे कार्य को पूरा करने में 10.63 करोड़ की राशि खर्च होगी. निर्माण कार्य का यह काम डेढ़ साल में पूरा होगा. इस संबंध में शनिवार को नगर निगम ने टेंडर निकाला है. ज्ञात हो कि पूर्व में रघुवर सरकार के समय ही इसका निर्माण किया शुरू किया गया था. यहां 10 करोड़ की राशि खर्च की गयी थी.
कांके डैम के समीप बनाये जा रहे इस अर्बन हाट का निर्माण कार्य बंद होने से यहां पर बने घरों में दिन भर चोर उचक्कों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ रहता था. पूरा भवन वर्तमान में खंडहर जैसा हो गया है. हर जगह दारू की बोतलें व शीशे के टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं. हालांकि अब नयी सरकार द्वारा इस अधूरे निर्माण के दिशा में कदम उठाये जाने के बाद इसके पूरे होने की संभावना बढ़ गयी है.
झारखंड हाईकोर्ट को वर्षों से प्रतीक्षारत नये भवन की सौगात नव वर्ष 2023 में मिल सकती है. धुर्वा के तिरिल मौजा में 165 एकड़ जमीन पर बन रही झारखंड हाईकोर्ट की ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की संभावना है. संभवत: अप्रैल-मई में हाइकोर्ट की शिफ्टिंग संभावित है. वर्ष 2015 से धुर्वा में हाईकोर्ट की नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. शुरुआत में इसे दिसंबर 2018 तक पूरा कर लेना था, लेकिन यह अभी अधूरा है. हालांकि रंगाई-पुताई आदि का कार्य तेजी से चल रहा है.
निर्माण पूरा होते ही पुरानी बिल्डिंग से हाईकोर्ट की शिफ्टिंग भी शुरू हो जायेगी. नयी बिल्डिंग के शीघ्र निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लंबित है. इस मामले की सुनवाई समय-समय पर होती है तथा हाईकोर्ट द्वारा निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सरकार ने पुनः टेंडर किया तथा संशोधित डीपीआर के तहत निर्माण के लिए 11 माह का समय दिया है.
पर्यटन विभाग का पतरातू स्थित गेस्ट हाउस छह करोड़ रुपये की लागत से सुसज्जित किया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए राशि का प्रावधान कर दिया है. तीन साल पहले गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार किया गया था. उसके बाद से यहां सुविधा नहीं विकसित की गयी थी. विभाग ने यहां इंटिरियर वर्क, डेकोरेटिंग लाइट, फर्नीचर, जिम और ऑडियो विजुअल वर्कर्स के साथ-साथ आर्ट, पेटिंग का काम भी कराने का निर्णय लिया है.
झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड गेस्ट हाउस को सुसज्जित करने का काम करेगा. राशि निगम को ही दी जायेगी. यह काम फरवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें तय किया गया है कि 32.52 लाख रुपये की लागत से इंटीरियर वर्क किया जायेगा. 29 लाख रुपये की लागत से बिजली सज्जा का काम होगा. एक करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से फर्नीचर का काम किया जाना है. 6.85 लाख की लागत से इपीबीएक्स सिस्टम विकसित किया जायेगा.