16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर बोला हमला

केंद्र सरकार दिल्ली में सोनिया-राहुल और झारखंड में मेरे और मेरे परिवार के पीछे पड़ी है. सामंती सोच वाली भाजपा से जंग जारी है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो की 72वीं जयंती पर आयोजित जनसभा में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त हमला बोला. करीब 40 मिनट के संबोधन में वे 30 मिनट तक भाजपा के खिलाफ बोले. गंभीर आरोप लगाये, कहा : केंद्र सरकार से झारखंड के कोयला समेत अन्य मद का बकाया मांगा, तो केंद्रीय एजेंसियों को मेरे पीछे लगा दिया.

केंद्र सरकार दिल्ली में सोनिया-राहुल और झारखंड में मेरे और मेरे परिवार के पीछे पड़ी है. सामंती सोच वाली भाजपा से जंग जारी है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

रेल बिक गया, स्टेशन बिक गये :

महंगाई की चर्चा करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि पांच रुपये में बिकनेवाला प्लेटफॉर्म टिकट और नमक 50 रुपये में मिल रहा है. 400 रुपये का गैस 1200 में मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रोजगार देने में विफल है. रोजगार देने के नाम पर ‘अग्निवीर’ लाया. इससे महज चार साल में युवा फिर सड़क पर आ जायेंगे, जबकि पहले गरीब का बेटा सेना में बहाल होकर देशसेवा करता रहा है.

केंद्र सरकार ने उनकी नौकरी भी खत्म कर दी. ऐसा ही हाल रेलवे का भी है. आज रेल बिक गया. स्टेशन बिक गये. एयरपोर्ट बिक गया, बैंक में नौकरी खत्म कर दी गयी. जब हमने 1932 का खतियान लागू किया, ओबीसी को आरक्षण दिया, तो भाजपा वालों के पेट में दर्द शुरू हो गया. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा ठीक नहीं है, इस कारण खतियान लागू करने पर खून खराबा हो गया, लेकिन जब हमने खतियान को लागू किया, तब समाज में आदिवासी-मूलवाली, दलित, मजदूर व गरीब के घर-घर में खुशी है. लोग होली-दीपावली मना रहे हैं.

अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता थे निर्मल महतो

मुख्यमंत्री शहीद निर्मल महतो के 72वें जन्मदिन के अवसर पर जमशेदपुर के कदमा, उलियान स्थित प्रतिमा और उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि गुरुजी के नेतृत्व में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कई वीरों ने शहादत दी थी. आज हम उन शहीदों के सपनों के झारखंड का निर्माण करने का काम कर रहें हैं. निर्मल दा झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता थे.

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी. कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन को लागू किया. विकल्प मिलने पर राज्य के एक लाख कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन लेने की अब-तक इच्छा जतायी. राज्य में विपक्ष मुद्दाविहीन है. देश में शासन करनेवाले सरकार का यह हाल है. भाजपा सरकार ने गरीब के बैंक खाता तक से पैसे काटने का काम किया. केंद्र सरकार सोनिया गांधी, राहुल गांधी को परेशान कर रही है, वहीं झारखंड में मेरे व परिवार के पीछे पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें