13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी रांची के पिठौरिया पहुंचे, PHC समेत खेती-बारी का किया निरीक्षण

नीति आयोग की पांच दिवसीय टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची के पिठौरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने कोल्ड चेन मेंटनेंस, मॉर्डन लेबर रूम, ANC किट आदि की जानकारी ली. वहीं, ईचापीढ़ी पंचायत में ड्रिप इरिगेशन से हो रही खेती को भी देखा.

Jharkhand news: नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम इनदिनों झारखंड दौरे पर है. बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी समेत अन्य ने आंकाक्षी जिला कार्यक्रम के तहत JICA मद से क्रियान्वित रांची के पिठौरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) का निरीक्षण किया. साथ ही ईचापीढ़ी पंचायत में ड्रिप इरिगेशन योजना से की जा रही खेती को भी देखा. बता दें कि नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयी है.

पिठौरिया PHC में आने वाले मरीजों के बारे में जाना

पिठौरिया आये नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोल्ड चेन मेंटनेंस (Cold Chain Maintenance) की स्थिति, मॉर्डन लेबर रूम, ANC किट एवं स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान कांके प्रखंड की ईचापीढ़ी पंचायत अंतर्गत पीरू टोला गांव में JICA मद से लगाये गये ड्रिप इरिगेशन योजना से की जा रही खेती का भी अवलोकन किया.

Also Read: पलामू के चैनपुर में निकला इतना बड़ा अजगर, जानिए घर में सांप निकल आये तो क्या करें?

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राकेश रंजन, मिशन निदेशक आंकाक्षी जिला कार्यक्रम रांची के अलावा सचिव, योजना एवं विकास विभाग, आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची, उप विकास आयुक्त रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, जिला योजना पदाधिकारी रांची, सिविल सर्जन रांची एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें