14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, नियोजन नीति का गरमायेगा मामला

भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर सदन के अंदर हंगामा कर सकते हैं. टि्वटर पर अब तक इस अभियान के साथ पांच लाख लोगों ने ट्वीट किया है. भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा है कि सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है

विधानसभा का बजट सत्र होली अवकाश के बाद सोमवार से फिर से शुरू होगा. प्रदेश में नियोजन नीति का मामला गरमा गया है. विपक्ष भी सदन में इसे मुद्दा बनायेगा. सोमवार को सदन में गतिरोध बन सकता है. भाजपा की रणनीति है कि नियोजन नीति के मामले में सरकार से जवाब मांगा जाये. भाजपा विधायक इस मसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में स्थिति स्पष्ट करने की मांग करेंगे. 60-40 नाय चलतो टि्वटर अभियान का असर सदन में भी दिखेगा.

भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर सदन के अंदर हंगामा कर सकते हैं. टि्वटर पर अब तक इस अभियान के साथ पांच लाख लोगों ने ट्वीट किया है. भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा है कि सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. सरकार ने सदन से 1932 खतियान पास किया था, तो सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ.

Also Read: आंख बंद कर नियमावली बनाते हैं झारखंड के अफसर, मैट्रिक में जो जरूरी नहीं, नियुक्ति में कर दिया जाता है अनिवार्य

लेकिन सरकार बैकफुट पर आ गयी. सरकार ने 2016 से पूर्व की नीति को फिर से लागू किया. यह सदन के साथ भी धोखा है. सरकार को बताना होगा कि वह किस मजबूरी में झारखंडियों को साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा के मुख्य सचेतक श्री नारायण ने कहा कि राज्य की जनता को इन सवालों का जवाब चाहिए.

आज सदन में बजट पर चर्चा होगी :

सोमवार को सदन में पहली पाली में प्रश्नकाल होगा. दूसरी पाली में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर सामान्य वाद-विवाद है. विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें