Durga Puja 2020, Ranchi news : रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी पूजा गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के प्रति गंभीर है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अनिवार्य रूप से पालन करना शुरू कर दिया है. इस बार पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को बिना मास्क पहने पंडालों में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग पर भी विशेष जोर रहेगा.
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित एवं संयोजक मुनचुन राय ने कहां की सभी पंडालों में बिना मास्क एवं बिना सुरक्षित दूरी के पंडालों में प्रवेश वर्जित रहेगा. जिला समिति समिति के सदस्यों का स्पष्ट कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. अगर किसी पंडाल में अधिक भीड़ हो जाती है, तो पंडालों का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा एवं सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी.
वहीं, रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति ने भी झारखंड सरकार के गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने पर जोर दिया. इस संबंध में रांची के बिहार क्लब में कमेटी के अध्यक्ष रामधन बर्मन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में डॉ अजित कुमार सहाय ने कहा कि हेमंत सरकार की ओर से जारी पूजा गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. दुर्गा पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन तक सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही पालन होगा.
श्री सहाय ने कहा कि कोविड- 19 के कारण सरकार के निदेशानुसार किसी भी प्रकार की सजावट, तोरण द्वार, भीड़-भाड़ नहीं करना तथा सादगी से पूजा करते हुए पूजा पंडालों में अधिक भीड़ की सख्त मनाही रहेगी. पूजा समितिओं की ओर से बिना पूजा परिसर में सोशल डिस्टैंसिंग, सेनेटाइजर , मास्क आदि का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
उन्होंने मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व की तरह बड़ा तालाब या चडरी तालबा में स्थान सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन समेत राज्य सरकार से की है. अजित सहाय एवं रामधन बर्मन के अलावा कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा गोपु, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता किशन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित सोनी, उपाध्यक्ष पवन मिश्रा, युवराज पासवान, रमेश सिंह, प्रकाश सिन्हा, गोवरा उरांव, छात्र युवा शक्ति अध्यक्ष कुमार रोशन आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर, प्राचीन श्रीराम मंदिर चुटिया में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारी रूप का आचार्य जनार्दन पंडित के द्वारा पूजन किया गया. इसमें मुख्य जजमान विकास साहू एवं 11 जजमान पूजन में भाग लिये. हनुमान दल सत्संग सभा के द्वारा रामायण पाठ किया गया. दूसरे दिन स्वामी सत्यनारायण बाबा द्वारा रामायण पाठ एवं 12 कन्याओं द्वारा प्रतिदिन रामायण पाठ किया जा रहा है. इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष कैलाश केसरी, उपाध्यक्ष विजय तिर्की एवं रोहित ठाकुर, विनोद श्रीवास्तव, गोपी अग्रवाल, छोटू शर्मा, नीरज साहू, धीरज साहू, सोनू, अमन समेत अन्य की सहभागिता मुख्य है.
Posted By : Samir Ranjan.