रांची : झारखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को सूबे से 22 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं. जिसमे गढ़वा से कोरोना के 20 नये मामले हैं. ये सभी बुधवार को बाहर से लाये गये मजदूर हैं. इन्हें सूरत सहित विभिन्न राज्यों से गढ़वा लाया गया था. इनमे भवनाथपुर, मझिआंव, मेराल सहित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर शामिल हैं.
Also Read: राजस्थान से आया पति क्वारेंटाइन सेंटर में रुका, सदमे में पत्नी ने की आत्महत्या
वहीं, कोडरमा में भी कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले आये हैं, एक डोमचांच के बगरीडीह व दूसरा जयनगर प्रखंड के धारेडीह पंचायत का रहने वाला है. डोमचांच के बगरीडीह में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक हाल में अपने दिल्ली से लौटा है. दिल्ली से वह एक टैंकर में बनारस तक आया. वहां से एक ट्रक में बरही और फिर वहां से बोलेरो से अपने घर पहुंचा था. 2 मई को उसने अपनी जांच करायी और तब से क्वारेंटाइन में रह रहा था.
मुंबई अंधेरी के सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले गिरिडीह निवासी 33 वर्षीय युवक को जब कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली, तो उसने तत्काल रांची जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी और खुद को क्वारेंटाइन करने को कहा. इससे पहले युवक ने मुंबई में कोरोना की जांच के लिए चार मई को अपना सैंपल दिया था. छह मई को वह वाहन पास लेकर अपने तीन साथियों के साथ घर के लिए निकला था. बीच रास्ते में उसे मेल पर चारों साथियों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली. उसके तीन दोस्त बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं.
Also Read: नक्सली को मार गिराने वाली आदिवासी बेटी को एसपी ने दिया 21 हजार का इनाम
पॉजिटिव होने की सूचना पर चारों दोस्तों ने मुंबई लौटने के बजाय अपने राज्यों में जाने का फैसला किया. आठ मई को रांची पहुंचने से पहले युवक ने टॉल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना प्रशासन को दी. जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तत्काल ही युवक को क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की गयी. युवक की रिम्स में दुबारा जांच हो सकती है.
हिंदपीढ़ी में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को हिंदपीढ़ी थाना में इसी आरोप में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी. पहली प्राथमिकी हिंदपीढ़ी छाता मसजिद के समीप के निवासी तबरेज आलम, दूसरी प्राथमिकी सेकेंड स्ट्रीट निवासी मो करीम, तीसरी प्राथमिकी रतन टॉकिज चौक के समीप रहनेवाले शाहरूख अली व चौथी प्राथमिकी हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला निवासी परवेज खान व मो आसिफ के खिलाफ दर्ज की गयी.