रांची : झारखंड के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को जियो रिफ्रेंस से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए झारखंड स्टेट एप्लीकेशन सेंटर को अधिकृत किया गया है. जियो रिफ्रेंस से राज्य के सरकारी-गैर सरकारी सामान्य विवि, कॉलेज, तकनीकी विवि, बीएड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, कृषि विवि आदि जुड़ जायेंगे.
इसके जुड़ने से देश-विदेश में बैठे कोई भी व्यक्ति एक क्लिक कर राज्य के किसी संस्थान के लोकेशन व अन्य जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई आरंभ की गयी है.
10 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में दो ग्रिड की स्थापना भी प्रगति पर है. इनमें एक तकनीकी विवि परिसर व एक रांची विवि परिसर में शामिल है. इस ग्रिड से राज्य के सभी विवि व कॉलेज जुड़ जायेंगे. इससे विद्यार्थियों को लर्निंग मैटेरियल प्रदान किये जायेंगे. जियो रिफ्रेंस से जुड़ने से पहले राज्य के सभी संस्थानों को डिजिटलाइज्ड करने का भी निर्देश दिया जा रहा है.
जियो रिफ्रेंस मैप का अब तक जंगल, कृषि आदि की जानकारी के लिए उपयोग किया जा रहा है. सेटेलाइट की सहायता से बने नक्शे के माध्यम से संस्थान किस जगह पर है, वहां का पता व पहुंचने का मार्ग आदि की जानकारी हासिल की जायेगी. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग व झारखंड एप्लीकेशन सेंटर के अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon