23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अप्रैल को ही हिंदपीढ़ी निवासी महिला में मिले थे कोरोना के लक्षण, सैंपल लेकर घर भेज दिया था

रांची : हिंदपीढ़ी की 54 वर्षीय महिला में कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण चार अप्रैल को ही मिल गये थे. लेकिन, महिला का सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया गया था. कोराेना संदिग्ध होने पर महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया जाता, तो कुछ और लोगों के कोरोना संदिग्ध होने की संभावना […]

रांची : हिंदपीढ़ी की 54 वर्षीय महिला में कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण चार अप्रैल को ही मिल गये थे. लेकिन, महिला का सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया गया था. कोराेना संदिग्ध होने पर महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया जाता, तो कुछ और लोगों के कोरोना संदिग्ध होने की संभावना नहीं रहती.

महिला को दो दिन तक घर में रखा गया. सोमवार को जब महिला की जांच रिपोर्ट आयी है, तो जाकर रिम्स प्रबंधन अौर जिला प्रशासन की नींद खुली. आनन-फानन में महिला को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में लाया गया.

इधर, महिला के परिजनाें की जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर रात को आने की उम्मीद है. टास्क फोर्स की टीम व जिला प्रशासन को रिपोर्ट आने तक चिंता लगी है. उनको यह लग रहा है कि कहीं इस लापरवाही के कारण घर परिवार के अलावा मोहल्ला के लोग तो प्रभावित न हो गये हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें