Online Study Performance in Jharkhand, jharkhand worst performing district in online studies, रांची न्यूज़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे खराब प्रदर्शन करनेवाले 50 प्रखंडों को चिह्नित किया है. इन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) को शो-कॉज जारी किया जायेगा. इन प्रखंडों के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले आठवीं तक के 10 प्रतिशत से भी कम बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़े हैं, जबकि, शिक्षा विभाग ने अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से जोड़ने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण राज्य में 17 मार्च से सभी स्कूल बंद हैं.
ऐसे में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा बच्चों को ऑनलाइन लर्निंग मैटेरियल भेजा जा रहा है. इसके लिए राज्य से लेकर विद्यालय स्तर तक व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है. मुख्यालय स्तर से राज्य के बीआरपी-सीआरपी को लर्निंग मैटेरियल भेजे जाते हैं. बीआरपी-सीआरपी विद्यालय के शिक्षकों को और शिक्षक बच्चों को लर्निंग मैटेरियल भेजते हैं. विभाग की ओर से भेजा जा रहा यह ऑनलाइन लर्निंग मैटेरियल लगभग 29 फीसदी बच्चों तक पहुंच रहा है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं.
गढ़वा, लिट्टीपाड़ा, कुचई, गारु, पेशरार, गोपीकांडर, खेलारी, बरहेट, कांडी, गुदड़ी, आंनदपुर, हीरणपुर, गोयलकेरा, सुंदरपहाड़ी, मोहम्मदगंज, मेराल, खूंटपानी, बोआरीजोर, बरियातू, काठीकुंड, झींकपानी, रमना, मनझारी, तरहसी, टोंटो, अमड़ापाड़ा, मनातू, पिपड़ा, रमकंडा, कुकड़ू, लातेहार, बालू्माथ, भवनाथपुर, बेड़ो, नगड़ी, पतना, मझीगांव, सोनाहातू, तलझाड़ी, चितरपुर, कैरो, नगर उंटारी, तमाड़, कुंडहित, हाटगम्हरिया, धालभूमगढ़, कामडारा, टांटनगर, करमाटांड़, करों.
Posted By : Sameer Oraon