15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ormanjhi Murder Case Latest Update : ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, शेख बेलाल ने ही की थी युवती की हत्या, ये थी बड़ी वजह

शेख बेलाल ने ही की थी युवती की हत्या

Ormanjhi murder case accused, Sheikh Belal Ormanjhi Case, रांची : ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 10 दिनों में सुलझा ली है. यहां के जीराबार टोला के परसागढ़ा से तीन जनवरी को एक युवती की सिरकटी लाश मिली थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने चंदवे निवासी शेख बेलाल को हत्या के आरोपी के रूप में चिह्नित किया, जो फरार है. पुलिस ने मंगलवार को बेलाल की पहली पत्नी शब्बो खातून की निशानदेही पर उसके घर से 700 मीटर दूर खेत में गाड़ा गया युवती का सिर बरामद कर लिया. ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सिर को नमक के साथ गाड़ा गया था, ताकि वह गल जाये और हत्या के साक्ष्य नष्ट हो जायें. चान्हो के चटवल निवासी शमशेर ने इस सिर की पहचान अपनी बहन सूफिया परवीन के रूप में की है, जो बेलाल की दूसरी पत्नी के रूप में उसके साथ रह रही थी. पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि सूफिया से पीछा छुड़ाने के लिए बेलाल ने ही उसकी हत्या की है. एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है. सूत्र बताते हैं कि परसागढ़ा से मिली सिरकटी लाश और चंदवे स्थित खेत से बरामद सिर के खून के नमूने एफएसएल की जांच में मैच कर गये हैं. अब पुलिस इसकी डीएनए प्रोफाइलिंग कराना

घुमाने के बहाने सोफिया को साथ ले गया था

पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि बेलाल बहला-फुसला कर सूफिया को घुमाने के बहाने दो जनवरी को परसागढ़ जंगल ले गया था. वहां तेज धार हथियार से उसकी हत्या कर दी. कुछ घंटों बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से वह सूफिया का कटा सिर लेकर घर पहुंचा. यहां उसने अपने बेटे से गड्ढा खोदने के लिए सब्बल मांगा और चंदवे स्थित अपने घर से दूर खेत में चला गया. वहां उसने गड्ढा खोदा और नमक डालकर सिर को दबा दिया. ओरमांझी में जिस जगह पर हत्या हुई और जहां से सिर बरामद हुआ, उसके बीच की दूरी करीब पांच किमी है.

कड़ाई से हुई पूछताछ, तो टूट गयी बेलाल की पहली पत्नी

सूफिया दूसरी पत्नी के तौर पर बेलाल के साथ रहती थी. उसकी पहली पत्नी शब्बो खातून को हत्या की जानकारी थी, इसके बावजूद शुरुआत में उसने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी. पुलिस ने सोमवार को शब्बो को हिरासत में लिया व कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गयी और पुलिस को सुफिया की हत्या की जानकारी दी. उसने अपनी बेटी और बेटे के साथ जाकर वह घटनास्थल भी दिखाया, जहां बेलाल ने सिर गाड़ा था. हालांकि, पुलिस ने अब तक शब्बो को अधिकारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया है.

हत्या की तीन वजहें

1. सूफिया ने ही पिठोरिया पुलिस को सूचना देकर बेलाल को हथियार के साथ गिरफ्तार करवाया था

2. पूर्व पति खालिद को छोड़ बेलाल के पास आयी सूफिया तीसरे युवक के संपर्क में थी

3. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि बेलाल सूफिया से पीछा छुड़ाना चाहता था

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें