13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ormanjhi Zoo Ranchi News : पर्यटकों के लिए कब से खुल रहा रांची का ओरमांझी Zoo, एंट्री के लिए ये है अनिवार्य, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Ormanjhi Zoo Ranchi News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान शुक्रवार (02 जुलाई) से पर्यटकों के लिए खोला जायेगा. कोरोना काल में करीब तीन माह के अंतराल के बाद भगवान बिरसा जैविक उद्यान पर्यटकों के दर्शनार्थ खोला जा रहा है. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पर्यटक यहां आनंद ले सकेंगे. टिकट दर में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. ऑनलाइन व मैन्युअल टिकट की सुविधा उपलब्ध है.

Ormanjhi Zoo Ranchi News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान शुक्रवार (02 जुलाई) से पर्यटकों के लिए खोला जायेगा. कोरोना काल में करीब तीन माह के अंतराल के बाद भगवान बिरसा जैविक उद्यान पर्यटकों के दर्शनार्थ खोला जा रहा है. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पर्यटक यहां आनंद ले सकेंगे. टिकट दर में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. ऑनलाइन व मैन्युअल टिकट की सुविधा उपलब्ध है.

भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक यतींद्र कुमार दास ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए व सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सात अप्रैल 2021 से उद्यान को पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था. झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर उद्यान सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक खुला रहेगा.

Also Read: PM मोदी से संवाद की प्रतीक्षा करते रह गये झारखंड के किसान हुए मायूस, सुनायी ये पीड़ा

भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक के अनुसार उद्यान में प्रवेश से पहले पर्यटकों को मास्क पहनकर ही प्रवेश करना अनिवार्य होगा. मास्क नहीं पहनकर आने पर प्रवेश वर्जित होगा. सामाजिक दूरी जरूरी होगी. ग्रुप टिकट 25लोगों से ज्यादा नहीं मिलेगा.

Also Read: झारखंड में एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में होंगे विकसित

उद्यान में साइकिल की सवारी कर पर्यटक घूम सकेंगे. साइकिल से घूमने के लिए पर्यटकों को उद्यान में प्रवेश करते ही एक सौ रूपये का सिक्यूरिटी मनी जमा करना होगा. दो सीट वाली साइकिल को सिर्फ पति पत्नी के साथ घूमने के लिए दिया जायेगा. एक सीट व दो सीट वाली साइकिल की सिक्यूरिटी मनी बराबर रखी गयी है. टिकट दर में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. टिकट ऑनलाइन व मैन्युअल दोनों ही सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: Ormanjhi Zoo Ranchi News : ओरमांझी जू में अनोखे अंदाज में बाघिन अनुष्का के तीनों शावकों का हुआ नामकरण, ये हैं नाम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें