Ormanjhi Zoo Ranchi News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान आज शुक्रवार (02 जुलाई) से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. करीब तीन माह के अंतराल के बाद भगवान बिरसा जैविक उद्यान पर्यटकों के लिए खोला गया. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए सुबह नौ बजे से पर्यटकों को एंट्री दी गयी. सभी मास्क पहने थे. शाम पांच बजे तक पर्यटक यहां आनंद ले सकेंगे. घूमने के लिए साइकिल की सुविधा भी दी गयी है.
भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक यतींद्र कुमार दास ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए व सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सात अप्रैल 2021 से उद्यान को पर्यटकों के लिए उद्यान को बंद रखा गया था. झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में अब उद्यान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. पर्यटकों के लिए मास्क अनिवार्य है. ग्रुप टिकट 25लोगों से ज्यादा नहीं मिलेगा.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कमजोर पड़ा Monsoon, उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, बारिश को लेकर क्या है पूर्वानुमानउद्यान में घूमने के लिए साइकिल की व्यवस्था की गयी है. साइकिल से घूमने के लिए पर्यटकों को उद्यान में प्रवेश करते ही एक सौ रूपये सिक्यूरिटी मनी जमा करना होगा. एक सीट व दो सीट वाली साइकिल की सिक्यूरिटी मनी बराबर रखी गयी है. टिकट दर में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. टिकट ऑनलाइन व मैन्युअल दोनों प्रकार से ले सकते हैं.
Also Read: Ormanjhi Zoo Ranchi News : पर्यटकों के लिए कब से खुल रहा रांची का ओरमांझी Zoo, एंट्री के लिए ये है अनिवार्य, पढ़िए लेटेस्ट अपडेटPosted By : Guru Swarup Mishra