रांची : झारखंड में एक साथ 72 मरीजों के कोरोना विस्फोट के अगले दिन रविवार रविवार (31 मई, 2020) को राजधानी रांची में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के 595 मामले हो गये हैं. सूचना भवन में काम करने वाले जिस युवक में इस जानलेवा विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) रांची का कर्मचारी है. नामकुम के केतारी बगान नीचे मुहल्ला में रहने वाले इस युवक को प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
Also Read: झारखंड : ट्रू नेट मशीन में साहिबगंज का संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मरीज पीसीआर जांच में निकला निगेटिव
रविवार सुबह जैसे ही आइआइएम के कर्मचारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ उसके नामकुम स्थित किराये के मकान में पहुंचे. अधिकारियों ने युवक को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 वार्ड में भर्ती करा दिया है. उसके कांटैक्ट की ट्रेसिंग शुरू कर दी गयी है. जल्दी ही उसके संपर्क में आये लोगों को कोरेंटिन कर दिया जायेगा. सभी के ब्लड व स्वाब के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि झारखंड के 10 जिलों में शनिवार (30 मई, 2020) को 72 कोरोना के मरीज मिले थे. प्रदेश में एक दिन में इस जानलेवा विषाणु से पीड़ित लोगों की सबसे ज्यादा संख्या थी. इसके अगले ही दिन राजधानी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आइआइएम के कर्मचारी में कोरोना के संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
Also Read: झारखंड: बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे प्रवासी श्रमिक, सूबे में मिले 12 नये मरीज
इसके पहले पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में एक साथ 43 केस ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी थी. शनिवार को सिमडेगा में 4, हजारीबाग में 4, धनबाद में 13, गढ़वा में 2, गुमला में 1, पलामू में 1, खूंटी में 2, पाकुड़ में 1 और साहिबगंज में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले 29 मई को प्रदेश एक साथ सबसे ज्यादा 42 कोरोना के मरीज मिले थे.
Posted By : Mithilesh Jha