13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के पांच थाने में लोगों की इंट्री बंद रहेगी, गेट पर ही आवेदन देकर जायें

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अरगोड़ा, बरियातू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी और चुटिया थाना में आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इन थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

कोरोना संक्रमण: छह पुलिसकर्मियों के पाॅजिटिव पाये जाने के बाद एसएसपी ने दिया निर्देश

रांची : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अरगोड़ा, बरियातू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी और चुटिया थाना में आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इन थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

हालांकि, थाना में काम-काज बाधित नहीं होगा. आम लोग अपनी शिकायत लेकर थाना के गेट पर आकर आवेदन दे सकते हैं. थाना में पहुंचनेवाले लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि वे थाना के गेट पर आकर अपना आवेदन देने के पास वापस चले जायें.

पुलिसकर्मी मेन गेट पर शिकायतकर्ता से करेंगे बात : एसएसपी ने बताया कि सामाजिक दूरी और सुरक्षा संबंधित निर्देश का अनुपालन करते हुए पुलिसकर्मी मेन गेट पर ही शिकायतकर्ता से बात करेंगे. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आनेवाले करीब 100 पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग चिह्नित किये गये हैं.

सभी की मेडिकल जांच करायी जा रही है. इधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छह पुलिसकर्मी के संपर्क में आनेवाले पुलिसकर्मी जो थाना, बैरक या अपने घर में रहते हैं. उन्हें वहीं पर रहने का निर्देश दिया गया है. सभी चिह्नित पुलिसकर्मी जहां हैं, वहीं रहेंगे. पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट आने और उनके संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में ही उनसे सामान्य ड्यूटी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें