7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल, 95 रुपये प्रति लीटर के आसपास डीजल, जानें 10 दिनों का रेट चार्ट

Jharkhand petrol-Diesel Rate News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने को बेताब है. 14 जुलाई को राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 96.18 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 94.68 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, पावर पेट्रोल की कीमत 99.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पावर पेट्रोल शतक लगाने से मात्र 0.63 पैसे ही कम है.

Jharkhand petrol-Diesel Rate News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने को बेताब है. 14 जुलाई को राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 96.18 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 94.68 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, पावर पेट्रोल की कीमत 99.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पावर पेट्रोल शतक लगाने से मात्र 0.63 पैसे ही कम है.

बता दें कि 12 जुलाई, 2021 से राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता देखी गयी है, जबकि पावर प्लस पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है. राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर में 14 जुलाई, 2021 को 96.14 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल की स्थिति

राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत देखें, तो 5 जुलाई, 2021 को 0.27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 95.16 रुपये प्रति लीटर था. 6 जुलाई को भी कीमत इसी पर भी स्थिर रही. 7 जुलाई को 0.27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 95.43 रुपये प्रति लीटर हो गयी.

Also Read: झारखंड के 10वें राज्यपाल के रूप में रमेश बैस ने ली शपथ, राज्यवासियों की बढ़ी उम्मीदें

8 जुलाई को फिर 0.27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 95.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी. 9 जुलाई को कीमत स्थिर रही. वहीं, 10 जुलाई को 0.26 पैसे की बढ़ोतरी के साथ कीमत 95.96 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पहुंच गयी. 11 जुलाई को कीमत फिर स्थिर रहा, लेकिन 12 जुलाई को 0.22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल प्रति लीटर 96.18 पहुंच गया, जो 14 जुलाई, 2021 तक कायम है.

पिछले 10 दिनों में डीजल की स्थिति

राजधानी रांची में डीजल की बात करें, तो 5 और 6 जुलाई 2021 को 94.31 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, 7 जुलाई को 0.17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ कीमत 94.48 रुपये पहुंच गया. 8 जुलाई को डीजल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई और कीमत 94.58 रुपये पर पहुंच गया. यह कीमत 9 जुलाई को भी रही.

इसके बाद 10 जुलाई को डीजल की कीमत में 0.26 पैसे की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 94.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची. 11 जुलाई को भी कीमत में इजाफा नहीं हुआ और 10 जुलाई की दर पर ही डीजल की बिक्री हुई. वहीं, 12 जुलाई को 0.16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 94.68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी. यही दर अब तक कायम है.

Also Read: रांची के डोरंडा में जमीन कारोबारी अल्ताफ की गोली मार कर हत्या, परिजनों ने पार्षद के पति पर लगाया आरोप

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel