22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Cares for Children : Corona से अनाथ बच्चों का हो रहा रजिस्ट्रेशन, इस उम्र में मिलेगा इतने लाख का फंड

पोर्टल pmcaresforchildren.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में अक्षम हैं, उनके अभिभावक, रिश्तेदार आदि रांची समाहरणालय के बी ब्लॉक में कमरा नंबर-111 स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क कर सकते हैं.

PM Cares for Children Scheme, PM Care Fund News, रांची न्यूज : रांची जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार की ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन’ योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योजना के तहत कोरोना महामारी में अनाथ हुए उन बच्चों, जिनके माता-पिता, पालनहार या गोद लेनेवाले अभिभावक की मृत्यु हुई है, उन्हें आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य आदि लाभ पहुंचाया जायेगा.

पोर्टल pmcaresforchildren.in पर इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में अक्षम हैं, उनके अभिभावक, रिश्तेदार आदि रांची समाहरणालय के बी ब्लॉक में कमरा नंबर-111 स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1098 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन’ योजना को लेकर रांची जिले में जागरूकता का अभाव है. यही कारण है कि जिला प्रशासन के पास अब तक इस प्रकार के मात्र 18 मामले ही पहुंचे हैं.

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड भी दिया जायेगा. इसके अलावा इन बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जायेगा. इसके प्रीमियम का भुगतान ‘पीएम केयर’ की तरफ से किया जायेगा.

कोरोना के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गये हैं. बेसहारा हो गये हैं. उनका विकास प्रभावित न हो और उनकी जिंदगी संवारने का प्रयास किया जा रहा है. इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर कई फायदे मिलेंगे. जीवन बेहतर बनाने में परेशानी नहीं आयेगी. प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें